मानवता के गौरव हैं भगवान महावीर :सुमित
🔴👉जमुई-बिहार के महानतम संतान दुनिया को शांति-अहिंसा का ज्ञान देने वाले भगवान महावीर जी की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए युवा नायक माननीय #सुमित_कुमार_सिंह जी ने कहा है कि जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर #भगवान_महावीर का जन्म अपने बिहार अंग क्षेत्र के जमुई जिला अंतर्गत खैरा प्रखंड के #लछुआड़_क्षत्रियकुण्ड में हुआ था, हमें गर्व है कि हम #भगवान_महावीर_के_जन्मस्थान के निवासी हैं। यहीं से उन्होंने वैश्विक मानव जगत को अहिंसा परमो धर्म: अर्थात, अहिंसा ही सबसे बड़ा धर्म है का ज्ञान दिया। उनके ही अहिंसा के सिद्धांत का अनुगमन राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी ने किया था। समस्त विश्व आज गांधीजी के उस अहिंसा की नीति को दुनिया में तमाम मसलों का सबसे बेहतर समाधान माना जा रहा है। बड़े-बड़े विद्वान, बड़ी-बड़ी यूनिवर्सिटी इस अहिंसा पर रिसर्च कर रही है। इसके जनक जमुई के लाल मानवता के गौरव भगवान महावीर हैं। उनकी जयंती की जमुई जिला, अंग क्षेत्र, बिहार, देश के नागरिकों के साथ-साथ जैन मतावलंबियों को हार्दिक शुभकामनाएं!
-अभिषेक कुमार, जमुई ।
-अभिषेक कुमार, जमुई ।

Comments
Post a Comment