जनसमस्याओं के बारे में जानने को मैं सदैव उत्सुक रहता हूँ:-सुमित
जमुई में जदयू के लोकप्रिय युवा नायक #सुमित_कुमार_सिंह जी के रहने के दौरान परिसदन में क्षेत्र-समस्त जिला या, सम्पूर्ण अंग इलाके से आये हुए लोगों से मिलना-जुलना, उनका सलाह-मशविरा, सुझाव सुनना-समझना निरंतर चलता रहता हैं।युवा नायक बताते हैं कि सब मेरे लिए तो मेरे अपने हैं। सबकी अपनी-अपनी समझ होती है, उनकी अनूठी राय कभी-कभी तो सबसे अलग और बहुत ही प्रभावकारी होती है। अब जो जनता जनार्दन से जनसमस्याओं के डर से दूर रहेंगे वह कैसे उनकी सामूहिक बुद्धिमत्ता से लाभान्वित होंगे। वैसे मैं जनसमस्याओं के बारे में जानने को सदैव उत्सुक रहता हूं, यथासंभव निदान को प्रयासरत रहता हूं। कोई औपचारिक प्राधिकारी नहीं होने के बावजूद ईश्वर कृपा और आप सबों के स्नेह से अधिकांश का समाधान अपने यहां से प्रयास करने पर प्रायः हो जाता है। सब आप सबों के समर्थन के नैतिक बल से संभव है।
-अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।
Comments
Post a Comment