सबका समर्थन,सहयोग, स्नेह और सद्भाव ही मेरी शक्ति है:-सुमित
निरंतर जनसंवाद से ही जनसमस्याओं का वास्तविक समाधान की दिशा में बढ़ा जा सकता है। मैं इस बारे में सचेत रूप से प्रयास करता हूं, एक ईश्वर के अलावा कोई सर्वज्ञ नहीं होता, लेकिन लैटिन में एक कहावत है 'Vox Populi, Vox Dei' अर्थात, जनता की आवाज़ ईश्वर की आवाज़ होती है। इस नाते भगवान के बाद सच में कोई सर्वज्ञ है तो वह जनता ही है। इसलिए मेरी भरपूर कोशिश होती है कि जितना संभव उतने लोगों से मुलाकात कर उनसे वास्तविक जनसमस्याओं की जानकारी एवं उनके वास्तविक समाधान हासिल कर भरसक निदान निकालने की कोशिश करना।उक्त बातें जदयू के लोकप्रिय युवा नायक #_सुमित_कुमार_सिंह जी ने चकाई स्थित निरीक्षण भवन में आमजनों के साथ जनसमस्याओं से रूबरू होने के दौरान कही।जहां तक संभव हुआ युवा नायक ने उनका निदान निकालने की कोशिश की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
-अभिषेक
कुमार सिंह, जमुई।
-अभिषेक
कुमार सिंह, जमुई।
Comments
Post a Comment