मलयपुर पंचायत में भाजपा प्रखंड अध्यक्ष के नेतृत्व में चला महासंपर्क अभियान
रविवार को भारतीय जनता पार्टी बरहट मण्डल अध्यक्ष विनय कुमार पांडेय के नेतृत्व में मलयपुर पंचायत के बुथ संख्या 161व 162,157 पर राष्ट्रीय कार्यक्रम महासंपर्क अभियान चलाया गया ।सैकड़ों लोगों से संपर्क स्थापित कर केन्द्र सरकार के चार साल की उपलब्धियों को समझाया गया ।इधर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष विनय पांडेय ने बताया कि जन धन योजना, जन सुरक्षा योजना, उज्ज्वला योजना, स्वच्छता अभियान योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1 करोड़ से अधिक गरीब परिवार को आवास दिया गया, 11 करोड़ से अधिक लोगों को मुद्रा योजना से लाभ सहित लगभग 22 करोड़ से अधिक गरीब परिवार के जीवन स्तर को उठाने में अभूतपूर्व सफलता नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में मिला ।इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि नरेन्द्र भाई मोदी ने गरीब मजदूर, किसान, अगड़ा पिछड़ा, शोषित बंचित दलितों के विकास के लिए अविस्मरणीय कार्य किया है ।किसान की आय दुगुनी करने के लिए बहुआयामी प्रयास किया है ।कार्यक्रम में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सुबोध सिंह, किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कन्हैया सिंह, किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष हिमांशु कुमार सिंह, जमूई विधानसभा विस्तारक राधेश्याम शर्मा, अति पिछड़ा वर्ग मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष मनोज ठाकुर, चन्द्रशेखर पांडेय, शिव शंकर बर्णवाल, अनील पांडेय, दीपक सिन्हा, जागो पासवान, कृष्ण मंडल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल रहे ।



Comments
Post a Comment