बाँका सहित अंगक्षेत्र में अनगिनत खेल प्रतिभाएँ है:सुमित


अंगक्षेत्र के लोकप्रिय JDU नेता सुमित कुमार सिंह जी ने कहा है कि बांका के सपूत नीरज कुमार की साउथ एशियन ग्रेपलिंग चैंपियनशिप के 62 किलोग्राम भार वर्ग में सिल्वर मेडल जितना, यह संकेत है कि बांका जिला एवं अंग क्षेत्र में अनगिनत खेल प्रतिभाएं है। बस उसे सहेजने, सही अवसर, अंतरराष्ट्रीय मानक के अनुरूप प्रशिक्षण मिले तो यहां की संतान देश के लिए ओलंपिक में पदकों की झड़ी लगा सकते हैं। बिहार खेल के मामले में काफी पीछे है, लेकिन बांका, बेलहर, फुल्लीडुमर, रजौन, चांदन, कटोरिया, बाराहाट, बौंसी, अमरपुर, धोरैया, शाहकुंड, सुल्तानगंज, शंभूगंज, चकाई, सोनो, खैरा, जमुई, बरहट, अलीगंज, सिकंदरा, गिद्धौर, झाझा, जमालपुर, खड़गपुर आदि में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। इन इलाकों खेल समृद्ध क्षेत्र बनाया जा सकता है। पूर्व में ऐसी सरकारें रही है जिनके लिए खेल-खिलाड़ियों का कोई मूल्य नहीं रहा है। नीतीश सरकार में खेल के प्रति थोड़ी अभिरुचि दिखाई गई। लेकिन उस समय हालात ऐसे संगीन थे कि सरकार को राज्य को विकास की पटरी पर वापस लाने एवं सुशासन स्थापित करने में तल्लीन थी। लेकिन उसके बाद सार्थक प्रयास हुए हैं। लंबे अर्से बाद बिहार की टीम को क्रिकेट में मान्यता मिली। वह रणजी खेल रही है। हमारी कोशिश होगी कि राज्य सरकार अंग क्षेत्र को खेल समृद्ध क्षेत्र बनाने को कार्ययोजना बनाये। अगर ऐसी गहन कार्ययोजना बनी और लागू हुई तो यहां के खिलाड़ी चीन, अमेरिका को ओलंपिक में चुनौती देंगे। ग्रेपलिंग चैंपियन  नीरज को बधाई। युवा सब आगे आएं, मिलकर यहां खेल का माहौल बनाएं।

Comments

Popular posts from this blog

जमुई में सुपर 30 के तर्ज पर होगा निश्शुल्क कोचिंग का संचालन:मनोज सिंह

पीएम महोदय आपसे जितनी उम्मीदें-अपेक्षाएँ थी वह अधूरी रह गई:सुमित

करें योग रहें निरोग:अंशुमन योगी