Posts

Showing posts from March, 2018

मानवता के गौरव हैं भगवान महावीर :सुमित

Image
🔴👉जमुई-बिहार के महानतम संतान दुनिया को शांति-अहिंसा का ज्ञान देने वाले भगवान महावीर जी की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए युवा नायक माननीय #सुमित_कुमार_सिंह जी ने कहा है कि जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर #भगवान_महावीर का जन्म अपने बिहार अंग क्षेत्र के जमुई जिला अंतर्गत खैरा प्रखंड के #लछुआड़_क्षत्रियकुण्ड में हुआ था, हमें गर्व है कि हम #भगवान_महावीर_के_जन्मस्थान के निवासी हैं। यहीं से उन्होंने वैश्विक मानव जगत को अहिंसा परमो धर्म: अर्थात, अहिंसा ही सबसे बड़ा धर्म है का ज्ञान दिया। उनके ही अहिंसा के सिद्धांत का अनुगमन राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी ने किया था। समस्त विश्व आज गांधीजी के उस अहिंसा की नीति को दुनिया में तमाम मसलों का सबसे बेहतर समाधान माना जा रहा है। बड़े-बड़े विद्वान, बड़ी-बड़ी यूनिवर्सिटी इस अहिंसा पर रिसर्च कर रही है। इसके जनक जमुई के लाल मानवता के गौरव भगवान महावीर हैं। उनकी जयंती की जमुई जिला, अंग क्षेत्र, बिहार, देश के नागरिकों के साथ-साथ जैन मतावलंबियों को हार्दिक शुभकामनाएं! -अभिषेक कुमार, जमुई ।

इंटरनेट साथी के ट्रेनिंग में उत्साहवर्धन करने पहुँचे युवा नायक

Image
जमुई से अभिषेक कुमार की रिपोर्ट:-- 🔷👉प्रखंड संसाधन केंद्र सोनो में गूगल, टाटा ट्रस्ट और डिजिटल एम्पॉवरमेंट फाउंडेशन द्वारा इंटरनेट साथी के ट्रेनिंग के दौरान उनका उत्साहवर्द्धन करने युवा नायक माननीय #सुमित_कुमार_सिंह जी पहुंचे।मौके पर युवा नायक ने कहा कि इंटरनेट आज की मूलभूत आवश्यकता बन गयी है। बिना इंटरनेट के आप विकास के दौड़ में काफी पीछे छूट जाएंगे। इसलिए इसको समझना और इसका संचालन सीखना अनिवार्य हो गया है। डिजिटल तरीके-से चीजें बदल रही है। चिट्ठी-पत्री से आगे निकल ईमेल, व्हाट्सएप और मैसेंजर तक मामला पहुंच गया है। आधार कार्ड, पैन कार्ड, डिजिटल लेन-देन, इ-टिकटिंग, रूट मैप, गूगल मैप, सोशल नेटवर्किंग आदि के कारण इंटरनेट जिंदगी की जरूरत बन गयी। इसके उपयोग से आपका जीवन सहज होता है, दूसरों की जिंदगी भी आसान आप बनाते हैं। शासन-प्रशासन की व्यवस्था में भी पारदर्शिता आती है। कोई हकमारी नहीं कर सकता। इंटरनेट साथी अपने साथ-साथ समाज को भी जागरूक करें। उनमें भी इंटरनेट के प्रति जागरूकता फैलाएं। इसमें बड़ी संख्या में गांव-घर की माताएं, बहनें ट्रेनिंग में हिस्सा ले रही हैं, यह बड़ी खुशी की ...

मेरी राजनीतिक प्रतिबद्धता नीतीश जी के नेतृत्व और जदयू के प्रति अक्षुण्ण रहेगी:सुमित

Image
जमुई से अभिषेक कुमार की रिपोर्ट:------- सोमवार को प्रदेश जदयू कार्यालय पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी की उपस्थिति में पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह, युवा नायक सुमित कुमार सिंह, हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष गजेंद्र मांझी के अलावे हम पार्टी के सभी पदाधिकारियों ने जदयू की सदस्यता ग्रहण किए।इस मौके पर युवा नायक सुमित कुमार सिंह ने कहा कि मैं पिछले तीन वर्षों से निर्दलीय राजनीति के पथ पर आगे बढ़ रहा था। मेरा सियासी कद भले मज़बूत हो रहा था। लेकिन अपने चकाई विधानसभा क्षेत्र, जमुई जिला और अंग क्षेत्र के विकास की गति को मज़बूती नहीं दे पा रहा था। न राज्य में सत्ताधारी पार्टी और न ही केंद्र में सत्ताधारी पार्टी से मेरा कोई जुड़ाव था, लिहाज़ा अपने इलाके के लिए एक समन्वित विकास दृष्टि होने के बावजूद उसे साकार करने में असमर्थ था। मेरे समक्ष तीन विकल्प थे --  1. मैं निर्दलीय रहकर अपनी राजनीतिक हैसियत और बढ़ाता! मुझे पूरा भरोसा है कि निर्दलीय रहने के बाद भी चकाई विधानसभा के लोग मुझे आगे अपना प्रतिनिधि निश्चय ही चुनते। गत चुनाव में विपरीत परिस्थितियों के बावजूद 35 हज़ार मतदाताओं ने मुझ पर अपने स्न...

खेल-कूद में भागीदारी से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है:सुमित

Image
जमुई से अभिषेक कुमार सिंह की रिपोर्ट:- 🔷👉सोनो प्रखंड अंतर्गत टिहिया में बाबू वीर कुंवर सपोर्टिंग क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला में युवा नायक माननीय सुमित कुमार सिंह जी को पुरस्कार वितरण के लिए आमंत्रित किया गया था. युवा साथियों का खेल देखने और उन्हें प्रोत्साहित करने युवा नायक मैच के शुरूआती लम्हों में ही पंहुच गए.सोनो और मलयपुर की टीम के बीच मैच था. इसमें सोनो को जीत मिली. मौके पर संबोधित करते हुए युवा नायक ने कहा कि  मेरी नजर में दोनों ही टीम विजयी रही. दोनों ने बेहतरीन खेल भावना का परिचय दिया. स्वस्थ प्रतिस्पर्घा दिखी. कटुता और क्लेश रहित संघर्ष सुखद अनुभूति देती है. इससे एक स्वथ्य समृद्ध मानव समाज का निर्माण हो पाता है.युवा साथियों का खेल-कूद में भागीदारी से उनमें सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. स्वस्थ प्रतियोगिता की भावना विकसित होती है. खेलों में खिलाड़ी प्रतिद्वंदी खिलाडियों से भी सीखते हैं, सबक लेते हैं. विरोधी टीम के खिलाड़ी के बेहतरीन प्रदर्शन को सराहते हैं, इसे ही तो खेल भावना कहते हैं. यह पवित्रतम भावना है, इसमें सारी समस्याओं क...

त्रिपुरा,नागालैंड में जीत के बाद भाजपा ने मनाया जश्न,अजयप्रताप जी ने कहा

Image
~जमुई से अभिषेक कुमार सिंह की रिपोर्ट:- पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा और नागालैंड विधानसभा चुनावों में बंपर जीत से भाजपाइयों ने जमकर जश्न मनाया। नेताओं और युवा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर खुशी मनाई। शनिवार को पूर्वाह्न पूर्वोत्तर राज्यों के चुनावों के रूझान भाजपा के पक्ष आने लगे तो कार्यकर्ताओं  ने जश्न मनाना शुरू कर दिया। इधर जमुई के लोकप्रिय पूर्व विधायक अजयप्रताप सिंह जी ने कहा कि केंद्र सरकार की ‘सबका साथ सबका विकास’ नीति के तहत हर वर्ग के लोगों के लिए चहुमुंखी विकास विकास सुनिश्चित हुआ है। यह केंद्र सरकार की नीतियों पर जनता के समर्थन की मुहर भी है।साथ ही यह पीएम मोदी के विकास एजेंडे और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के कुशल नेतृत्व की जीत है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में प्रभावी ‘लुक ईस्ट’ नीति को ‘एक्ट ईस्ट’ में बदलकर पूर्वी भारत में विकास को एक नई दिशा व गति मिली है। केंद्र सरकार की विकास नीतियों को पूरे देश के साथ-साथ अब उत्तर-पूर्व की जनता ने भी प्रसन्नता से स्वीकारा है। मोदी जी के नेतृत्व में देश ने  इतिहास रचा है, जो क्षेत्र आतंकवाद से प्रभावित थे, वहां भी भाजपा की जीत पूर...