Posts

Showing posts from December, 2017

सीएम नीतीश ने जमुई में किया 500 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास

Image
मुख्यमंत्री नीतीश आज अपनी दूसरी चरण की समीक्षा यात्रा की शुरूआत में जमुई पहुंचे हैं। वहां उन्होंने पांच सौ करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया और कहा कि जिले की परेशानी को खत्म करना है।... मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने दूसरे चरण के विकास कार्यों की समीक्षा यात्रा का दूसरा चरण आज जमुई से शुरू किया। इसके लिए आज वो जमुई जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड के काला गांव पहुंचे हैं जहां वो जनसभा को संबोधित किय ।साथ ही सीएम गांव का भी भ्रमण किया जिसके लिए गांव के बच्चों में उत्साह चरम पर है। दोपहर बारह बजे के बाद सीएम नीतीश कुमार जमुई जिले के लक्ष्मीपुर के कालागांव पहुंचे, जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उसके बाद सीएम वार्ड एक के लिए रवाना हुए, जहां गांव के लोगों ने उनका स्वागत किया और सीएम ने भी हाथ जोड़कर उनका अभिवादन किया। इस दौरान नीतीश जिंदाबाद के नारे लगाए गए।वार्ड नंबर एक का भ्रमण करने के बाद जनसभा को संबोधित करने के लिए बने सभास्थल पहुंचे, जहां बड़ा-सा माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया। मंच पर डीजीपी पीके ठाकुर और मुख्य सचिव भी मौजूद हैं। कल जत्था के बच्चों ने दहेज विर...

सुरेश मांझी के परिवार को न्याय दिलाकर रहूँगा:गोल्डन

Image
सिकंदरा प्रखण्ड के रान्हन गांव के सुरेश मांझी हत्या कांड को लेकर गोल्डन अम्बेडकर संयोजक बहुजन दलित मोर्चा के नेतृत्व में महादलित के एक टीम रान्हन गांव जाकर पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना दिया और घटना की पूरी जानकारी लिया।मौके पर श्री गोल्डन अम्बेडकर ने बताया कि दिनांक 20/12/2017 को उसी गांव के दबंग विजय यादव और संजय साव द्वारा धान की पूंज नहीं लगाने पर बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी गई ।लेकिन  आज तक प्रशासन द्वारा दोषी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।पीड़ित परिवार को उक्त लोगों द्वारा रात में  घर आकर धमकी दिया जा रहा है कि जल्दी मुकदमा  उठाओ वरना तम्हारे पति की तरह सपरिवार को उसी तरह पीटकर हत्या कर देंगे । मौके पर से गोल्डन अम्बेडकर  ने जमुई S.P तथा सिकंदरा थाना  अध्यक्ष से बात कर दोषियों को गिरफ्तार करने की बात कही । साथ ही सिकंदरा C.O. से बात कर पीड़ित परिवार को तीन माह तक जीवन यापन करने के लिए एक एक क्लिंटल चावल और गेहूँ चावल की व्यवस्था किया । साथ ही बताया कि बेसहारा सुरेश मांझी को दो पत्नी औलाद में पाँच बेटा तीन बेटी  छोड़ कर दुनिया से चले गए । अगर...

लड्डू बाँटकर और तिलक लगाकर विनय पांडेय के नेतृत्व में मना अटल जी का जन्मदिन

Image
भारत रत्न से सम्मानित  लोकप्रिय पूर्व प्रधानमंत्री माननीय अटलबिहारी वाजपेयीजी की जन्म दिन के अवसर पर बरहट मण्डल भाजपा मण्डल अध्यक्ष विनय कुमार पांडेय के नेतृत्व में पांड़ो पंचायत के बुथ संख्या 178व179 बरियारपुर पंचायत के बुथ संख्या 153,154,155,मलयपुर पंचायत के बुथ संख्या 157,158,व161पर माननीय अटलबिहारी वाजपेयी के चित्र पर तिलक लगा कर व लड्डू बांट कर उनके दीर्घायु की कामना की ।कार्यक्रम में किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कन्हैया सिंह, पांड़ो शक्ति केन्द्र के प्रभारी अरूण कुशबाहा, मलयपुर शक्ति केन्द्र के प्रभारी राजेश भारती, बरियारपुर शक्ति केन्द्र के प्रभारी विनय कुमार पांडेय, पूर्व मण्डल अध्यक्ष संजय शौरभ, पंचायती राज प्रकोष्ठ के मण्डल अध्यक्ष शरीफ पंडित, जमूई विधानसभा विस्तारक राधेश्याम शर्मा जी, दुलारी देवी, संतोष मांझी, कृष्ण रविदास, विकास कुमार रविदास सहित तमाम ग्रामीणों व  कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की । -अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।

शैलेश बने जिला संयोजक और निहाल को मिला प्रदेश कार्यकारिणी की कमान

Image
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिहार प्रदेश अधिवेशन नवादा में 22 दिसंबर से 25 दिसंबर तक चला और आज प्रदेश के सभी जिलों  के कार्यकर्ताओं को दायित्व की घोषणा की गई जिसमें जमुई जिला के जिला संयोजक के रूप में शैलेश भारद्वाज एवं प्रदेश कार्यकारिणी निहाल  बर्मा को नियुक्त किया गया इसकी घोषणा प्रदेश अध्यक्ष प्रोफ़ेसर मोती सर ने किया! इस दौरान शैलेश भारद्वाज और निहाल वर्मा को सभी कार्यकर्ताओं द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई और छात्र एवं समाज हित के लिए कार्य करने के लिए काफी प्रोत्साहन किया गया विद्यार्थी परिषद में शैलेश भारद्वाज एवं निहाल वर्मा का संपर्क 2012 से रहा है !2012 से लगातार छात्र एवं समाज हित के लिए संघर्ष को देखकर दोनों को दायित्व दी गई इसके लिए दोनों ने प्रदेश अध्यक्ष जी को धन्यवाद दिया। अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।

लालू के बचाव में उतरे उपेंद्र ,कहा- CBI छापा महज 'राजनीतिक बदला'

Image
रविदास ग्रुप ऑफ कंपनी के चेयरमैन सह जमुई लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी उपेंद्र रविदास ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि  राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के परिसरों पर सीबीआई की छापेमारी को 'राजनीतिक प्रतिशोध' के तहत की गई ।साथ ही कहा कि अगले लोकसभा चुनाव में राजग सत्ता से बाहर हो जाएगा।मुझे लगता है कि यह भाजपा के नेतृत्व में केंद्र सरकार की राजनीतिक बदले की कार्रवाई के अलावा और कुछ नहीं है।लालू जी पिछड़े समाज के लोगों के हक कि लड़ाई लड़ते रहे। आज जब मनुवादी लोग इनको रोक नहीं पाये,तो कानून के सहारे अपनी हार को स्वीकार कर लिए।आज केवल लालू जी को ही नहीं दबाया जा रहा ब्लकि बिहार की पुरे आवाम की आवाज को दबाया जा रहा है।इससे समस्त जनता मे हताशा है,परन्तु सभी लोग लालू जी के साथ हाथ मे हाथ मिला कर एक साथ खड़े है।आने वाले दिनो मे बिहार की जनता सबको सबक सिखायेगी।

चुनावी विजय सत्ता के लिए नही सतत सेवा के लिए होती है:सुमित

Image
🔷👉युवा हृदय सम्राट माननीय सुमित कुमार सिंह जी ने कहा है कि बार-बार पक्ष में जनादेश हासिल करना बहुत बड़ी चुनौती होती है. गुजरात में यही उपलब्धि बीजेपी के खाते में दर्ज हुई है. वहीं हिमाचल प्रदेश में बड़ी जीत नसीब हुई. इसके लिए उन्हें बहुत-बहुत शुभकामनाएं! लेकिन चुनावोपरांत सबसे बड़ी जिम्मेदारी होती है भेदभाव मुक्त विकासपरक  सुंदर शासन व्यवस्था प्रदान करना. इसको लक्ष्य मानकर शीघ्रता के साथ-साथ निष्ठापूर्वक प्रयत्न शुरू कर देना चाहिए. चुनावी विजय सत्ता के लिए नहीं सतत सेवा के लिए होती है. मेरी तो ऐसी समझ है, यही हमारी राजनीति की पथ-प्रदर्शक है. एक बार फिर विजयी बीजेपी को बधाई! -अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।

अबीर गुलाल लगाकर भाजपाइयों ने मनाया जश्न

Image
गुजरात व हिमाचल प्रदेश में भाजपा की बम्पर जीत पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष विनय कुमार पांडेय के नेतृत्व में मलयपुर वस्ती नीम तर हनुमान जी के मंदिर में लड्डू चढ़ा कर बांटा गया इसके पूर्व पटाखे फोड़ कर बरहट मण्डल भाजपा के कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर करते हुए अबीर व गुलाल लगाया ।मण्डल अध्यक्ष विनय कुमार पांडेय ने कहा कि कि ये विकास की जीत है व राष्ट्र की जीत है ।लोकप्रिय प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी व भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अमित शाह जी के जय कार के नारे लगाते हुए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी ।कार्यक्रम में किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कन्हैया सिंह, पूर्व पंचायत समिति के सदस्य दिलीप सिंह, दीपक सिन्हा, प्रदीप वर्णबाल, वच्चु राम, मनोज ठाकुर, संजय बर्णवाल, पंकज रावत, मीन पांडेय, रामेश्वर राम, महेश ठाकुर, जैनू मंडल, अशोक मंडल, अनील पांडेय सहित तमाम ग्रामीणों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठाई खिला कर नरेन्द्र मोदी जी के प्रति विश्वास ब्यक्त करते हुए खुशी का इजहार किया। -अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।

भाजयुमो जिला कार्यसमिति की बैठक संपन्न

Image
शहर के एक निजी होटल सभागार में रविवार को भाजयुमो जिला कार्यसमिति की बैठक जिलाध्यक्ष नीरज साह की अध्यक्षता में हुई।मौके पर बतौर मुख्य अतिथि मौजूद भाजपा जिलाध्यक्ष भाष्कर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कांग्रेस मुक्त भारत का संकल्प पूरा होता दिख रहा है।नरेंद्र मोदी ने विश्व पटल पर भारत को गौरवान्वित करने के साथ कई ऐतिहासिक योजनाओं को लाने का काम किया है।क्षेत्रीय प्रभारी अनुग्रह नारायण ने कहा कि भाजयुमो जिले भर में प्रत्येक बूथ पर कमल क्लब के द्वारा संयोजक एवं दस कार्यकर्ता तैयार करेगी।उन्होंने कहा कि युवाओं की अधिक भागीदारी के कारण ही पूरे देश में कमल खिल रहा है।जिला प्रभारी सचिन सिंह ने कार्यकर्ताओं से 2019 के लोस एवं 2020 के विस चुनाव को लेकर अभी से तैयार रहने की अपील की।इससे पूर्व आए हुए अतिथियों का कार्यकर्ताओं ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर प्रदेश मीडिया प्रभारी आनंद शेखर,झाझा विधानसभा प्रभारी चंद्रचुड़ साक्षी, जिला महामंत्री विवेक सिन्हा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डुगडुग सिंह, उपाध्यक्ष वीर विजय विकास सिंह,अमित सिंह,बबलू सिंह,रोहित कुमार,राजीव कुमार, जिला...

पत्रकारिता जगत के पुरोधा थे पारसनाथ तिवारी जी:सुमित

Image
👉युवा नायक माननीय सुमित कुमार सिंह जी ने कहा कि हमारे अभिभावक समान पत्रकारिता के पुरोधा एवं सांध्य अखबार में क्रांति लाने वाले पारसनाथ तिवारी जी का पिछले दिनों देहांत हो गया। उनको अंतिम दर्शन करने मैं भी गया था। वे मेरे पिताजी के अनन्य शुभचिंतक थे। हम सबों के गार्जियन थे, जो अनुनय, निवेदन, आग्रह अपने पिताजी से नहीं कर पाते थे। जिस बारे में पिताजी को संकोचवश नहीं कह पाते थे। वह तिवारी जी अर्थात, बाबा से कहते थे। बाबा हमलोगों के मन को भांप लेते थे। हमलोग सकुचाते तो भी वह हम सब पूछ लेते थे। पिताजी से कुछ मनवाना भी होता तो भी हम सबके सबसे बड़े माध्यम तिवारी बाबा ही होते थे। बिल्कुल अपनों से भी अपने थे। बचपन से उनसे जो यह जुड़ाव, स्नेह, सानिध्य था, वह साथ छूट गया। छुटपन की उनसे जुड़े स्वर्णिम संस्मरण हमारी सबसे पुलकित करने वाली थाती है। वह मुझे  हमेशा याद आएंगे। अपनापन का नेह मिला, इसके अलावा भी समाज और सत्ता को मीडिया की शक्ति का अहसास करवाने में उनका बेमिसाल योगदान है।सांध्य अखबार और उसकी शक्ति से पटना और बिहार का परिचय उन्होंने ही करवाया था। सच में उनके नेतृत्व और सम्पादकत्व में निकलन...

संत रविदास के नाम पर हो बाबतपुर(वाराणसी) एयरपोर्ट: उपेंद्र

Image
जमुई लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी उपेंद्र रविदास ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट का नाम बदलकर संत रविदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट रखने का सरकार से अनुरोध किया है। इस इलाके में श्री गुरु रविदास नामलेवा संगत को देखते हुए इस पर अतिशीघ्र सरकार निर्णय ले।ताकि यहाँ आने जाने वाले सभी संत जी के अनुयायी सहित आमजन अपने आप को गौरवान्वित महसूस करें।साथ ही श्री दास ने बताया कि गुरू रविदास जी का जन्म काशी में चर्मकार (चमार) कुल में हुआ था।रैदास ने साधु-सन्तों की संगति से पर्याप्त व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त किया था। जूते बनाने का काम उनका पैतृक व्यवसाय था और उन्होंने इसे सहर्ष अपनाया। वे अपना काम पूरी लगन तथा परिश्रम से करते थे और समय से काम को पूरा करने पर बहुत ध्यान देते थे।उनकी समयानुपालन की प्रवृति तथा मधुर व्यवहार के कारण उनके सम्पर्क में आने वाले लोग भी बहुत प्रसन्न रहते थे। इसलिए देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के लोकसभा क्षेत्र होने के नाते मैं केंद्र सरकार से अनुरोध करता हूँ कि जल्द से जल्द इस विषय पर निर्णय लेते हुए संत रविदास जी के नाम से बाबतपुर (वा...

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का केंद्र बनेगा विद्यालय : राष्ट्रदीप

Image
सिमुलतला में बेहतर सुविधा के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए एक बेहतर संस्थान की जरुरत सिमुलतलावासी सिद्दत से महसूस कर रहे थे। जिसकी कमी पूरा होते दिख रही है। उक्त बातें युवाओं के चहेते व लोजपा प्रदेश युवा महासचिव राष्ट्रदीप सिंह ने झाझा के सिमुलतला अंतर्गत ढोढरी में रविवार को सुपर अरेना पब्लिक स्कूल के उद्घाटन समारोह में कही। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को शुभकामना देते हुए उम्मीद जाहिर किया कि भविष्य में विद्यालय के छात्र गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर देश और विदेश में सिमुलतला सहित जिले का नाम रोशन करेंगे।साथ ही कहा कि आज हमें गुणात्मक शिक्षा की जरूरत है। शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों व सामाजिक संस्कार से छात्र-छात्राओं को ओतप्रोत करना प्राथमिकता होनी चाहिए। विद्यालय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के बल पर शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित हो इसके लिए विद्यालय प्रबंधन की सतत निगरानी में शिक्षकों को कड़ी मेहनत करनी होगी। इसके पहले लोजपा युवा प्रदेश महासचिव राष्ट्रदीप सिंह ने फीता काटकर व दीप जला कर उद्घाटन किया। विद्यालय के डायरेक्टर श्री हिमांशु यादव ने कार्यक्रम ...

उपेंद्र ने की लछुआड़ में एयरपोर्ट बनाने की मांग

Image
जमुई के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी उपेंद्र रविदास ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि जमुई में एक एयरपोर्ट का होना बहुत जरूरी है, जिससे लछुआड़ में देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं सहित आमजनों को इसका लाभ मिलेगा। दरअसल यहा पर्यटन के क्षेत्र में असीम संभावनाएं हैं। जमुई जिला पुरातात्विक स्थलों, जंगलों, पहाड़ी, नदियों और घाटियों की पृष्ठ भूमि रही है। प्राप्त पुरातात्विक अवशेष इसके गौरवमय अतीत का स्मरण कराते हैं। पुरातत्व पुस्तक के अनुसार जमुई की प्राचीनता महाभारत काल से ही शुरू होती है। जैनों के 24वें तीर्थाकर भगवान महावीर का जन्म लछुआड़ के क्षत्रीय कुड में 6ठी शताब्दी ईसा पूर्व में हुआ माना जाता है। जैन धर्म में भगवान महावीर का जन्म स्थली व लछुआड़ महान तीर्थस्थल माना जाता है। प्रति वर्ष यहा देश-विदेश से भक्त जूटते हैं। 9वें श्री सुविधि नाथ काकन्दी का काकन कार्यस्थल था। मान्यता के अनुसार उनके समय में यहा जैन धर्मावलम्बियों का विराट संघ हुआ करता था। जैन युग के बाद मौर्य के आगमन का भी यहा प्रमाण मंजोष के लौह की ढलाई कारखाने के रूप में मिला है। पाल वंश के भी कुछ अंश यहा मिले है जिसे आज के इन्...