सीएम नीतीश ने जमुई में किया 500 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास
मुख्यमंत्री नीतीश आज अपनी दूसरी चरण की समीक्षा यात्रा की शुरूआत में जमुई पहुंचे हैं। वहां उन्होंने पांच सौ करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया और कहा कि जिले की परेशानी को खत्म करना है।... मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने दूसरे चरण के विकास कार्यों की समीक्षा यात्रा का दूसरा चरण आज जमुई से शुरू किया। इसके लिए आज वो जमुई जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड के काला गांव पहुंचे हैं जहां वो जनसभा को संबोधित किय ।साथ ही सीएम गांव का भी भ्रमण किया जिसके लिए गांव के बच्चों में उत्साह चरम पर है। दोपहर बारह बजे के बाद सीएम नीतीश कुमार जमुई जिले के लक्ष्मीपुर के कालागांव पहुंचे, जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उसके बाद सीएम वार्ड एक के लिए रवाना हुए, जहां गांव के लोगों ने उनका स्वागत किया और सीएम ने भी हाथ जोड़कर उनका अभिवादन किया। इस दौरान नीतीश जिंदाबाद के नारे लगाए गए।वार्ड नंबर एक का भ्रमण करने के बाद जनसभा को संबोधित करने के लिए बने सभास्थल पहुंचे, जहां बड़ा-सा माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया। मंच पर डीजीपी पीके ठाकुर और मुख्य सचिव भी मौजूद हैं। कल जत्था के बच्चों ने दहेज विर...