Posts

Showing posts from November, 2017

युवा नेता गौरव झाझा के सभी प्रखंडों में चलाएंगे बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान

Image
युवा नेता व नवयुवक संघ के अध्यक्ष गौरव सिंह राठौड़ ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि झाझा के सभी प्रखंडों में महिला कॉलेजों व स्कूलों में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान से छात्राओं को जोड़ेंगे। मंगलवार को एक बैठक कर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ प्रकल्प का निर्णय लिया गया है।साथ ही बताया कि प्रखंड स्तर पर युवा कमेटी बनेगी। जो लोग लड़के-लड़की में अंतर समझते हैं, वैसे लोगों के बीच महाअभियान चलाया जाएगा। -अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।

झाझा में गौरव के नेतृत्व में निकाली गई रैली

Image
शनिवार को झाझा में युवा नेता गौरव सिंह राठौड़ के नेतृत्व में सैंकड़ों बाइकसवार लोगों ने सड़क यातायात सुरक्षा सह आपसी सौहार्दपूर्ण सामाजिक जागरूकता रैली निकाला।इस दौरान झाझा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान बाइक सवार लोगों द्वारा चालकों को जागरूक करने का अभियान छेड़ा गया। शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर  मोटर साइकिल चालकों को रोककर हेलमेट लगाने व अन्य ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए बाइकसवार युवकों द्वारा जागरूक करते देखे गये। शहर के सोहजना चौक, पुरानी बाजार, सहित अन्य चौक-चौराहों पर  पूरी सक्रियता से अपने अभियान में जुटे रहे।युवा नेता गौरव सिंह राठौड़ ने बताया कि इस दौरान सड़क पर ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को जागरूक करने का प्रयास होगा। हमसभी चालकों को यह समझाऐंगे कि वाहन चलाते समय नशे का इस्तेमाल न करें और न ही मोबाइल पर बातें करें। इसके अलावा ड्राइविंग लाइसेंस सहित अन्य कागजात रखने, हेलमेट धारण करने व ट्रैफिक सिग्नलों को पूरी सतर्कता से पालन करें।  इस दौरान बैनर, पोस्टर भी लगाया जाएगा व लोगों को हैंडबिल उपलब्ध कराकर जागरूक कि...

पैसे की चाहत छोड़ शिक्षा की लौ जला रहे अविनाश

Image
इस आर्थिक युग मे हर किसी की पहली चाहत होती है पैसा। लेकिन, आज भी कुछ ऐसे लोग हैं , जो पैसे छोड़ शिक्षित समाज के निर्माण में भूमिका निभा कर प्रेरणादायक संदेश दे रहे हैं। वह भी निःशुल्क।खैरा प्रखंड कार्यालय के समीप स्थित चंद्रपुर(घनबेरिया) के अविनाश प्रताप सिंह (निशांत) गरीब-निसहाय बच्चों को शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। इस विद्यालय का नाम ‛‛ज्ञान निकेतन’’ ज्ञान दान की नई पाठशाला ।प्रतिदिन तीन घंटे (सुबह 5-8) 40-50 छात्र शिक्षा ग्रहण करते हैं। अविनाश चंद्रपुर निवासी प्रदीप सिंह के द्वितीय सुपुत्र हैं व भारतीय जनता युवा मोर्चा (खैरा) में महामंत्री दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। अविनाश प्रताप सिंह की पहचान अपने छेत्र में अलग है, इनकी पढ़ाई बीएससी (कृषी) प्रथम वर्ष में चल रही है। शिक्षा दर गिरते देख इन्होंने ठाना है कि अपने प्रखंड को शिक्षा के छेत्र में अव्वल होना है। शुरुआती दौर में वहाँ के लोग कहते थे की ये सब से कुछ नही होगा । इसके वावजूद लोगों की परवाह किये बिना निःस्वार्थ अपने कदम बढ़ाते गए। और आज निःशुल्क ज्ञान निकेतन से शिक्षा पाकर छात्र इन्हें परमगुरु मानते हैं। -अभिषेक कुमार सिंह...

जमुई की बेटी ने जीता स्वर्ण पदक

Image
 दिल्ली के तुगलकाबाद में आयोजित 61वीं करनी सिंगल शूटिंग रेंज निशानेबाजी के डबल ट्रैप प्रतियोगिता में एक बार फिर गिद्धौर की बेटी श्रेयसी ने गोल्ड मेडल जीतकर निशानेबाजी के क्षेत्र में परचम लहराया है। उसकी इस सफलता से जिले के लोगों में हर्ष व्याप्त है। बताते चलें कि विगत 03 नवम्बर को भी श्रेयसी सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में आयोजित कामनवेल्थ शूटिंग चैम्पियनशिप में रजत पदक हासिल किया था। यूं तो श्रेयसी ने निशानेबाजी के कई सिंगल, डबल ट्रैप प्रतियोगिताओं में रजत व कांस्य पदक जीतकर बिहार की मिट्टी का मान बढ़ाया है। बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में आयोजित डबल ट्रैप सिंगल महिला शॉटगन चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतकर बिहार को गौरवान्वित किया है। उनकी इस उपलब्धि पर श्रेयसी सिंह की मां पूर्व बांका सांसद पुतुल कुमारी, जमुई के पूर्व विधायक अजयप्रताप सिंह,चकाई के पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह, चाचा कुमार त्रिपुरारी सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, दिनेश कुमार सिंह, भाई राष्ट्रदीप सिंह, चंदन सिंह, डॉ. नीलेन्दु दत्त मिश्रा, डॉ. शशिशेखर प्रसाद, अभय कुमार सिंह, बिहार पंचायत नगर पंचायत शिक्षक ...

पद्मावती का विरोध:जमुई में भंसाली का फूंका पुतला

Image
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ द्वारा पद्मावती फिल्म के विरोध में शनिवार को शहर में जुलूस निकाला गया। जुलूस स्टेडियम से शुरू होकर महिसौड़ी चौक पर पहुंचा जहां फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली का पुतला फूंका गया। जुलूस में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल थे। संघ के सदस्य फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग कर रहे थे। अध्यक्ष छोटू सिंह एवं राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सौरभ सिंह तोमर ने बताया कि इतिहासकारों द्वारा हमेशा से हमारे इतिहास के साथ छेड़छाड़ किया जा रहा है। इस मौके पर उपाध्यक्ष आकाश सिंह, कोषाध्यक्ष वीर विजयविजय बिकास सिंह, प्रवक्ता रॉकी सिंह ने बताया कि एक दिसम्बर को भारत बंद करने का आह्वान किया गया है। इधर, जुलूस में प्रेम सिंह,विक्रम सिंह, अमित सिंह, संदीप सिंह, संतोष राणा, रंजन सिंह, शैलेश कुमार, दुगदुग सिंह, प्रिंस सिंह,दीपू दीपनारायण सिंह,रूपेश सिंह,अतुल सिंह, राजेश सिंह के अलावे सैंकड़ों की संख्या में लोग शामिल थे। -अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।

खेल का विकास और उसमें सफलता मानव विकास के स्तर का द्योतक होता है:सुमित

Image
खेल का विकास और उसमें सफलता मानव विकास के स्तर का द्योतक होता है। मैं खेल और उससे संबंधित गतिविधियों का प्रबल पक्षधर रहा हूं। भरसक कोशिश रहती है कि खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने में सहायता कर सकूं।उपरोक्त बातें बिहार मिलट्री पुलिस अर्थात बीएमपी के द्वारा पटना में कबड्डी प्रशिक्षण शिविर में पूर्व विधायक माननीय सुमित कुमार सिंह जी ने शामिल होने के दौरान कही।साथ ही  कहा कि आप अपना सौ फीसदी दें, अपनी ओर से प्रयत्न में कोई कमी न होने दें। भगवत गीता में कहा गया है न, कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन...! अपने मन-प्राण से भरपूर प्रयास करें, परिणाम को झक मार कर कोशिश करने वालों के कदमों को चूमने आएगी। सब उत्साह से काफी लबरेज हैं, वह सब निश्चय ही कबड्डी के बड़े खिलाड़ी बनेंगे, फिर इनमें से कुछ प्रो कबड्डी लीग के बड़े सितारों प्रदीप परदीप नरवाल आदि की तरह ग्लैमरस कबड्डी की दुनिया में चमकें, फिर देश के लिए इस खेल में पदक लेकर आएं, यही मेरी शुभकामनाएं है। 2020 तक ओलंपिक में भी कबड्डी को मान्यता मिल सकती है, तब हमारे ये प्रशिक्षित कबड्डी खिलाड़ियों अपने दम पर अपने राज्य और देश का नाम रोशन करे...

दादा की 62वीं जयंती पर गीतापाठ का होगा आयोजन:राष्ट्रदीप

Image
गिद्धौर प्रखंड के नयागांव के कटहरा नदी तट स्थित समाधि स्थल पर पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. दिग्विजय सिंह उर्फ दादा की 62वीं जयंती मंगलवार को मनाई जाएगी। कार्यक्रम में पारिवारिक सदस्यों के अलावा क्षेत्र के बुद्धिजीवियों एवं समाजसेवी शामिल होंगे। इस आशय की जानकारी लोजपा युवा नेता राष्ट्रदीप सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि मंगलवार की सुबह 9 बजे नयागांव समाधि स्थल पर दादा की आदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया जाएगा। -अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।

साइकिल यात्रियों के जत्था का जमुई में भव्य स्वागत

Image
बेटी बचाओ, वृक्ष लगाओ अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए पटना से निकला साइकिल यात्रियों का जत्था रविवार को जमुई पहुंचा। यात्रा दल का जमुई में साइकिल यात्रा एक विचार मंच के सदस्यों ने अम्बेडकर चौक पर स्वागत किया। इस दौरान साइकिल यात्रियों ने अम्बेडकर की प्रतिमा के समक्ष पौधरोपण कर पौधा लगाने का संकल्प लोगों को दिलाया। साइकिल यात्रियों का जत्था 9 नवम्बर को पटना से निकला है। 18 नवम्बर को कोलकाता के धर्मतल्ला स्थित गांधी प्रतिमा के निकट यात्रा का समापन किया जाएगा। साइकिल यात्रा दल का नेतृत्व पर्यावरणविद सुजीत कुमार भगत एवं भाई रंधीर कर रहे थे। सदस्यों ने पत्नेश्वर पहाड़ स्थित जैन मंदिर के प्रांगण में भी पौधरोपण किया। मौके पर सुजीत कुमार भगत ने कहा कि आधुनिकता की अंधी दौड़ में लोग वृक्ष की अंधाधुंध कटाई कर रहे हैं। जो पर्यावरण के लिए घातक है। पर्यावरण और बेटी की रक्षा के उद्देश्य से इसके पहले वर्ष 2007 में पूर्व राज्यपाल बलिराम भगत के पैतृक गांव समस्तीपुर जिला अंतर्गत रामचंद्रपुर दशहरा एवं आसपास के गांव के युवकों को इकट्ठा कर जिले में साइकिल यात्रा के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया ...

बरनार जलाशय योजना का काम शीघ्र होगा शुरू:सुमित

Image
नक्सल प्रभावित लालीलेवार गांव में मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर मौजूद पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह ने कहा कि विकास की राजनीति में विश्वास रखता हूं। जात-पात की राजनीति करने वाले लोगों का ध्यान कभी विकास की ओर नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि बरनार जलाशय योजना का काम शीघ्र शुरू होगा। इसकी तकनीकी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। इस योजना का श्रेय दूसरे भी लेने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि चरकापत्थर इलाके के विकास को ले सदैव संजीदा रहे हैं। यहां अस्पताल खुलवाया लेकिन फिलहाल वह बंद हो गया। बीड़ी मजदूरों की लड़ाई लड़ी और उसे 40 रुपये से 70 रुपये करवाया। लालीलेवार की जनता से कहा कि आप जब बुलाएंगे वे आएंगे। उन्होंने कहा कि जमुई व सोनो थाना क्षेत्र के कुछ गांवों में बीते दिनों धर्म के नाम पर अशांति फैलाने की घटना को उन्होंने समाज को बांटने वाली साजिश बताया। कहा ऐसे लोगों के मंसूबे को सफल नहीं होने दें। इस मौके पर उन्होंने आदिवासी बाहुल्य गांव जोसेफ जोरा में मनरेगा के तहत पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पंचायत के मुखिया सुंदरलाल सिंह, पंचानन सिंह, भूना यादव, पूर्व सरपंच रोहित यादव, नब...

हरदीमोह में पांच दिवसीय योग शिविर का समापन

Image
गुरुवार को खैरा प्रखंड के हरदीमोह गाँव के विद्यालय परिसर में पतंजलि योग पीठ हरिद्वार के योग प्रचारक प्रकल्प के तत्वावधान में चल रहे पांच दिवसीय निशुल्क योग विज्ञान चिकित्सा शिविर का समापन यज्ञ में पूर्णाहुतियों के साथ किया गया तथा स्वस्थ भारत मिशन के तहत रोज योग करने का संकल्प लिया गया। जिला योग प्रचारक अंशुमन योगी ने योग साधकों को पांच दिवसीय शिविर में सूक्ष्म यौगिक क्रियाओं का अभ्यास करवाया तथा रोगानुसार योगासन की जानकारी दी। इस पांच दिवसीय शिविर के दौरान गाँव के कई स्थानों पर संध्या आरोग्य सभा का आयोजन किया गया, जिसमें जिला योग प्रचारक अंशुमन योगी ने आस-पास उपलब्ध दिव्य गुणकारी जड़ी बूटियों के बारे में, घरेलू उपचार व एक्यूप्रेशर चिकित्सा के बारे में आम ग्रामीणों को जानकारी दी ।। इसके बाद यज्ञ में मंत्रोच्चार के साथ जड़ी-बूंटियों की आहुतियां दिलवाई गई। अंतिम दिन शिविर के आयोजक प्रमोद मंडल जी ने अंशुमन योगी जी को 5 दिन समय देने के लिए धन्यवाद दिया ।। इस अवसर पर उपेंद्र मंडल, ओंकार मंडल, शम्भू शर्मा, लखन मंडल, भोला मंडल आदि उपस्थित थे। . -अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।

विकास संबंधी हरेक कार्यों में सदैव तत्परता के साथ शामिल होता हूँ:सुमित

Image
महात्मा गांधी गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत सोनो प्रखंड के लालीलेवार पंचायत अंतर्गत जोसेफ जोरा आदिवासी टोला में पीसीसी सड़क का उदघाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक माननीय सुमित कुमार सिंह जी शामिल हुए।मौके पर संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि पंचायत के लोगों एवं जनप्रतिनिधियों का उदगार प्रेम है कि उन्होंने चार लाख साढ़े उन्यासी हज़ार की लागत से बनने वाली इस सड़क के शुभारम्भ के लिए मुझे आमंत्रित किया था. मैं विकास संबंधी हर कार्य में सदा तत्परता के साथ शामिल होता हूं. इन सबके प्रेमाग्रह को तो कतई टाल नहीं सकता था! वहां मैं समाज के सबसे अंतिम पायदान पर खड़े वर्ग के बीच सड़क के रूप में विकास की रोशनी पहुंचने का साक्षी बना. वहां की परंपरा के अनुरूप वहां की मां-बहनें पांव पूजन कर स्वागत कर रही थीं, मेरे लिए यह स्थिति अत्यंत दुविधाजनक थी. मैं आधी आबादी को पूरा आदर अधिकार सम्मान देने का पैरोकार हूं. लेकिन उनकी परम्पराओं को निभाना मज़बूरी थी. इस अवसर पर पंचायत के मुखिया एवं मुख्य कर्ता-धर्ता श्याम सुन्दर सिंह जी, समाजसेवी पंचानंद जी, गजन यादव जी, चंद्रशेखर जी और...

दो संस्था के वर्चस्व के बीच कहीं पीस न जाय कृषक हित

Image
    अभिषेक कुमार सिंह, जमुई की रिपोर्ट:~                               कभी कृषक योजना, स्वावलंबन के लिए चर्चित खादीग्राम वर्तमान में अपनी दुर्दशा व घटनाक्रम को लेकर चर्चा में है। पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह शनिवार को खादीग्राम पहुंच कर स्थिति की जानकारी ली और संबंधित लोगों से कृषक हित की रक्षा की अपील की। दरअसल विगत एक साल से केवीके के संचालन में बरती जा रही शिथिलता को लेकर किसान श्रम भारती से आक्रोशित हैं तो कृषि वैज्ञानिक सहित केंद्र कर्मी नाराज। इसी दौरान सर्व सेवा संघ ने खादीग्राम परिसर की जमीन पर अपना मालिकाना हक जताते हुए कार्रवाई प्रारंभ कर दी। बीते 3 नवंबर को आयोजित राज्य स्तरीय किसान सभा में केवीके बचाने को लेकर प्रस्ताव भी पारित किया गया। सूत्रों की माने तो श्रम भारती ने भी जमीन के मालिकाना हक को लेकर कवायद शुरू कर दी है। इसके लिए कमिश्नर कोर्ट जाने की तैयारी की जा रही है। इधर किसानों को चिंता सताने लगी है कि कृषि उत्थान को समृद्धि का आधार व स्वालंबी समाज निर्माण की वकालत करने वा...

प्रिंस बने क्षत्रिय महासभा के प्रखंड अध्य्क्ष

Image
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने बरहट प्रखण्ड के मलयपुर हाई स्कूल में सोमवार को बरहट प्रखंड ईकाई का विस्तार किया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिलाध्यक्ष सत्यम सिंह चौहान ने सभी युवाओं से संगठित होकर कार्य करने की प्रेरणा देते हुए कहा कि युवा देश का भविष्य हैं। युवा पीढ़ी ही देश का आने वाला कल है। इस मौके पर उन्होंने क्षत्रिय महासभा के बरहट ईकाई का विस्तार करते हुए सर्वसम्मति से बरहट प्रखंड के अध्यक्ष पद पर प्रिंस सिंह ,संयोजक के पद पर रूपेश सिंह, सचिव के पद पर शिवजीत सिंह चौहान, उपाध्यक्ष के पद पर मनमोहन सिंह ,कोषाध्यक्ष के पद पर दीपू दीपनारायण सिंह ,व मीडिया प्रभारी  के पद पर अनमोल सिंह का चयन किया गया।मौके पर बरहट प्रखंड अध्यक्ष प्रिंस कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि इसके लिए मैं संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का शुक्रगुजार हूंं। उन्होंने कहा जिस विश्वास के साथ मुझे अाप ने चुना है मैं अाप लोगों का सिर कभी नीचा नहीं होने दूंगा।हम सभी गरीबों और क्षत्रिय समाज के मान व सम्मान की लड़ाई को संसद तक लड़ेंगे।इस मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष सत्यम सिंह चौहान, जिला संयोजक स...

साईं मंदिर के वार्षिक महोत्सव में शामिल हुए युवा नायक

Image
आज चकाई विधानसभा के सोनो प्रखंड अंतर्गत लखनक्यारी पंचायत के डुमरी गांव में साईं बाबा मंदिर में वार्षिक महोत्सव समारोह में युवा नायक माननीय सुमित कुमार सिंह जी शामिल हुए। मौके पर श्री सिंह ने साईं बाबा के समक्ष सिर नवा कर अपने क्षेत्र, जिले और अंग प्रदेश वासियों के कल्याण, तरक्की और अमन-शान्ति के लिए आशीष मांगा. डुमरी गांव वासी हर वर्ष यह आयोजन करते हैं. इसके मुख्य कर्ता-धर्ता अनंत तिवारी जी हैं. उनके साथ मिलकर बड़ी तादाद में युवा साथी, ग्रामीण बुजुर्ग, माताएं-बहनें इस आयोजन को सफल बनाने में योगदान देते हैं. श्री सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि साईं बाबा से सीख लेकर दीन-दुखियों की सेवा, सहायता को अपने जीवन की दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए. साईं बाबा की आराधना के साथ-साथ उनके जीवन दर्शन, उनके उपदेश, उनके विचारों को अपने व्यवहार में समाविष्ट करना होगा तभी साईं बाबा की आराधना सफल होगी. मैं सभी महापुरुषों, दिव्य जनों के आदर्शों से कुछ-न-कुछ सीखने की कोशिश करता हूं. पूरी तरह भले न उसे खुद पर उतार पाऊं, लेकिन निरंतर प्रयास का प्रतिफल अवश्य मिलता है. कहा गया है - करत-करत अभ्यास जड़मति होत सुजा...

जमुईवासियों को अपनी बेटी पर नाज है:सुमित

Image
युवा नायक माननीय सुमित कुमार सिंह जी ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया में कामनवेल्थ शूटिंग चैम्पियनशिप में जमुई गिद्धौर की बेटी श्रेयसी सिंह जी ने फिर देश का परचम लहराया। इससे समस्त जमुई जिला, अंग क्षेत्र, बिहार और देश गौरवान्वित हुआ। जमुई जिलावासियों को अपनी इस बेटी पर नाज है। राष्ट्रमंडल निशानेबाजी चैंपियनशिप के डबल ट्रैप स्पर्घा में श्रेयसी ने शानदार प्रदर्शन कर सिल्वर मेडल अर्थात रजत पदक हासिल किया। श्रेयसी ने अपने जिले, क्षेत्र, राज्य और राष्ट्र के साथ-साथ आधी आबादी को बड़ा सम्मान दिलाया। उन्होंने अपने बेहतरीन क्रीड़ा कौशल और खेल प्रतिभा से एक बार फिर दुनिया को दिखाया कि बेटियां अब सबसे आगे हैं। पहले कहा जाता था कि बेटियां किसी से कम नहीं। लेकिन अब श्रेयसी जैसी बेटियों ने बता दिया है कि किसी से कम नहीं वाला जमाना बीत गया। बल्कि, अब बेटियां ही सफलता का मानक बन रही हैं। मैं भी दो बेटियों का पिता हूं, मुझे पता है कि समाज के काफी बदलने के बाद भी पुत्रियों के प्रति नजरिया काफी पुरातन है। ऐसे में कोई बेटी अपनी जद्दोजहद, जिजीविषा, कुछ अलग कर दिखाने की जिद से कामयाबियों को अपना कदम चूमने के लिए वि...

जमुई की बेटी श्रेयशी ने आस्ट्रेलिया में फहराया परचम

Image
 जमुई की श्रेयशी सिंह ने शूटिंग चैंपियनशिप में एक बार फिर अपना परचम लहराते हुए ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में सिल्वर मेडल अपने नाम कर लिया है.ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में चल रहे कामनवेल्थ शूटिंग चैंपियनशिप में श्रेयशी सिंह ने यह सफलता पाई है. श्रेयशी सिंह ने सिल्वर मेडल डबल ट्रैप सिंगल महिला शॉटगन की प्रतियोगिता में अपने नाम किया है. इससे पहले भी कई बार कई मेडल श्रेयशी ने अपने नाम कर चुकी है.श्रेयशी सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह और बांका के पूर्व सांसद पुतुल कुमारी की पुत्री है. श्रेयशी के इस सफलता से जमुईवासी काफी खुश हैं. अपने जिले की बेटी को लोगो ने इस जीत के लिए बधाइयां दी है. -अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।

उज्ज्वल राजनीतिक किरदार से कैलाशपति मिश्र जी ने सबों को प्रेरित किया:सुमित

Image
बिहार की राजनीति में शुचिता के प्रतीक, निष्काम कर्मयोगी, बीजेपी के संस्थापक 'भीष्म पितामह' कैलाशपति मिश्र जी की पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए युवा नायक माननीय सुमित कुमार सिंह जी ने कहा है कि 1977 में बिहार के सबसे काबिल वित्त मंत्री, राज्यसभा सदस्य, गुजरात और राजस्थान के राज्यपाल के रूप में अपनी निष्कलंक उज्ज्वल राजनीतिक किरदार से सबको प्रेरित किया। वह कुशल संगठनकर्ता, कार्यकर्ताओं के अभिभावक, संरक्षक राजनेता थे। मैं उनकी पार्टी का कभी सामान्य सदस्य भी नहीं बना, लेकिन उनके व्यक्तित्व से सदैव प्रेरणा प्राप्त करता हूं। वह आदर्श सैद्धांतिक सियासत के पैरोकार थे। -अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।

महासभा की बैठक में दिया एकता का संदेश

Image
गुरुवार को बरहट प्रखंड में स्थित क्षत्रिय महासभा की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इसमें क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों व सदस्यों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और एकता और अखंडता पर बल दिया गया। बैठक में जिलाध्यक्ष छोटू सिंह ने कहा कि महासभा की मजबूती और सामाजिक स्तर को और मजबूत करने के लिए पदाधिकारी और कार्यकर्ता काम करें।उन्होंने कहा कि सभी को अपने हकों के लिए एकजुट होना चाहिए। आपसी मतभेद भुलाकर सभी संगठन की मजबूती के लिए कार्य करें। इधर क्षत्रिय महासभा के विक्रम सिंह ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सभी तन, मन, धन से महासभा की मजबूती के लिए जुट जाएं। उन्होंने कहा कि क्षत्रियों का शोषण और उत्पीड़न किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।जिले के सभी प्रखंडों में कार्यकारिणी का विस्तार करने के साथ ही सदस्यता अभियान चलाया जाएगा और इसमें अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जाएगा। जिससे संगठन को और मजबूत बनाया जा सके। इस मौके पर अन्य बिंदुओं के साथ ही संगठन के पदाधिकारियों और सदस्यों की समस्याओं के निराकरण को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान आकाश स...

सूरज पर टिप्पणी करने से जुगनू की रोशनी बढ नहीं जाती

Image
युवा नेता सह पंचायत समिति सदस्य पवन सिंह रावत ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि आजकल सोशल मीडिया पर ही नेता बनने का फैशन चल पड़ा हैं और इस होड़ में अपने आप को आगे दिखाने के चक्कर में कई लोग बेसिर पैर का पोस्ट करते रहते हैं। इसी क्रम में आज एक पोस्ट पर नजर पड़ी-अपने ही पोस्ट पर जब एक महाशय जवाब नहीं दे पाये तो उन्होंने बिहार सरकार के पूर्व मंत्री आदरणीय नरेंद्र सिंह को बेवजह अपने डिबेट में ले आये ।शायद उन्हें पता नहीं कि नरेंद्र सिंह क्या है इस जिले के लोगों के लिए उनका क्या योगदान है? ऐसे लोगों को मैं बता देना चाहता हूँ कि जिस जिले पर हम लोग नाज करते हैं इसे जिला का दर्जा श्री नरेंद्र सिंह ही ने 21फरवरी 1991 को तत्कालीन मुख्यमंत्री के द्वारा दिलवाये।इसके साथ ही प्रधान डाक घर जिला अस्पताल बनवा कर आम लोगों का जीवन आसान कियें ।जमुई जिले के सुदूरवर्ती जगहों पर टेलीफोन एक्सचेंज एवं WLL का जाल बिछा कर ग्रामीण जिंदगी को और आसान बनाये ।जमुई जिले के किसानों व पशुपालकों के आमदनी बढ़ाने हेतु जमुई डेयरी की साथापना, ITI college की स्थापना,श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम का निर्माण, सदर अस्पताल जमुई में 300 ...