Posts

Showing posts from October, 2017

केन्द्र समन्वयक की बर्खास्तगी को किसानों ने गलत ठहराया

Image
बरहट प्रखंड स्थित खादीग्राम में मंगलवार दिन भर गरमा-गहमी बनी रही। श्रम भारती के संचालक सह निदेशक, सचिव व सदस्य के खादीग्राम पहुंचने की सूचना पर किसान सहित युवा किसान जुट गए थे। किसानों ने एक स्वर में बर्खास्त केंद्र समन्वयक डॉ. सुधीर कुमार के संदर्भ हुए जांच पर अंगुली उठाते हुए पुन: जांच की मांग की। श्रम भारती के निदेशक रामचंद्र राही के निर्देश पर जांच कमेटी बनाई गई। जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर डॉ. सुधीर को पूर्ववत पद पर कार्य करने का निर्देश सचिव को दिया। सचिव ने कार्य करने के आदेश के साथ वेतन भुगतान का आदेश दिया। बता दें कि खींचातानी के बीच डॉ. सुधीर कुमार सिंह को कुछ माह पूर्व बर्खास्त कर दिया गया था। मंगलवार को किसानों व कृषि वैज्ञानिक व कर्मी के आक्रोश देखने के बाद संस्था निदेशक ने 14 सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया। जांच समिति में पांच कृषि वैज्ञानिक डॉ. ब्रजेश, डॉ. प्रमोद, डॉ. चंचल, रश्मि रानी, डॉ. प्रतीक शुक्ला, पांच किसान भावानंद , रामदिनेश शर्मा, विपिन मंडल, त्रिवेणी सिंह, आशीष सिंह, एकाउंट विभाग से शंकर शर्मा, अरुण शुक्ला, संस्था से सरला बहन, स्नेह कुमार सदस्य बनाय...

हेठ चकाई के अंसारी मुहल्ला में कांफ्रेंस जलसा में शामिल हुए युवा नायक

Image
चकाई प्रखंड के रामचंद्रडीह पंचायत अंतर्गत हेठ चकाई के अंसारी मुहल्ला मे कांफ्रेंस जलसा का आयोजन होना है. लेकिन कुछ पूर्व नियोजित कार्यक्रमों में मौजूदगी काफी पहले से निर्धारित है. इसलिए आयोजकों के आमंत्रण का सम्मान करते हुए एक दिन पहले इसमें युवा नायक माननीय सुमित कुमार सिंह जी  शरीक हुए.इस जलसे में उन सबसे संवाद करते हुए श्री सिंह ने कहा कि चकाई-सोनो के साथ-साथ समस्त जमुई जिले एवं अंग क्षेत्र में विकास और तरक्की की दास्तां लिखने की ही हमारी ख्वाहिश है. राजनीति से मेरा मौलिक सरोकार यही है, इसमें किसी धर्म, जाति, अगड़ा-पिछड़ा के भेदभाव की राजनीति न की है. न जिंदगी में ऐसी सियासत मुझे स्वीकार्य होगी. उसूल की राजनीति मुझे पसंद है, जिसके तहत गरीबों का उत्थान, इलाके का विकास, सड़क, बिजली-पानी, स्कूल-अस्पताल के समुचित इंतज़ाम और शान्ति कायम रखना ही मेरी राजनीति का आधार है. बिजली-पानी मिलेगी तो फायदा सभी समाज को होगा, सड़क, स्कूल, अस्पताल और बिजली में मेरे समय विकास हुआ तो लाभ हर जाति-बिरादरी को मिला. शासन-सत्ता से मनुहार कर, जरूरत होने पर लड़कर भी मैंने सभी समाज के लोगों को उनका हक-हक...

स्वस्थ तन व मन के लिए खेल जरूरी : विजयप्रकाश

Image
Team अपना जमुई:- शनिवार को बरहट प्रखंड क्षेत्र के पचेश्वरी खेल मैदान में स्व. दयमंती देवी क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का उद्घाटन पूर्व श्रम संसाधन मंत्री सह जमुई विधायक विजय प्रकाश ने किया। 16 ओवर के मैच में लक्ष्मीपुर के कप्तान विक्रम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। बल्लेबाज अर्जुन ने 29 बॉल पर 44 व करण के 19 बॉल पर 38 रन की बदौलत 6 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए मटिया की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर तीन गेंद शेष रहते 153 रन बनाकर 6 विकेट से मैच जीत लिया। मटिया टीम की ओर से सद्दाम ने 21 गेंद पर 40 रन तथा पिंटू ने 11 गेंद पर 28 रन बनाए। उत्कृष्ट खेल के लिए मटिया के खिलाड़ी सद्दाम को मैन आफ द मैच घोषित किया गया। आयोजक प्रवीण व विपिन यादव ने मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया। मुख्य संयोजक के रूप में प्रकाश कुमार मौजूद थे। इधर मैच का उद्घाटन करते हुए पूर्व श्रम संसाधन मंत्री विजय प्रकाश ने कहा कि खेल से तन व मन स्वस्थ्य होता है और स्वास्थ ही मनुष्य की सबसे बड़ी पूंजी है। प्रतियोगिता से प्रतिस्पर्धा की भावना के साथ मानसिक दबाव झेलने की क्षमता बढ़ती है जो ज...

मेरठ एएसपी सुकृति माधव ने अपने गांव मलयपुर में किया छठ

Image
मेरठ एएसपी सुकृति माधव ने अपने गांव में किया छठ Team अपना जमुई:- जमुई के मलयपुर गांव निवासी मेरठ एएसपी सुकृति माधव मिश्रा ने अपने गांव में माता-पिता और अपने परिजनों के साथ छठ मनाया। अपने पहले ही पोस्टिंग में चर्चित हो गए सुकृति माधव ने गांव पहुंचते ही अपने साथियों को तलाशा, बुजुर्गों से मुलाकात की और मलयपुर अवस्थित आंजन नदी के आसपास के इलाके में साफ-सफाई के काम में निकल पड़े। दिन भर काम के बाद शाम में आंजन नदी के कदम घाट पर उन्होंने अ‌र्घ्य दिया। सुकृति न बताया कि आस्था और गांव में परिजन व साथियों के साथ छठ मनाने में बेहद सुखद एहसास हुआ। इधर, जमुई एसपी जयंतकांत अपनी पत्नी स्मृति पासवान के साथ पत्नेश्वर पहाड़ के किउल नदी घाट पर छठ पर्व मनाने पहुंचे और भगवान भास्कर को अ‌र्घ्य दिया। -अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।

सिकन्दरा विधायक ने उदयीमान सूर्य को दिया अ‌र्घ्य

Image
Team अपना जमुई:-- लोक आस्था के महापर्व छठ के पावन मौके पर सिकंदरा के विधायक सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी ने जमुई के त्रिपुरारि घाट पर उदयीमान सूर्य को दूध व जल अर्पित कर भगवान भाष्कर को नमन करते हुए क्षेत्र में शान्ति व अमन चैन की दुआ मागी। इससे पूर्व विधायक द्वारा सिकंदरा विधानसभा के विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया गया। इस मौके पर उन्होंने इस महापर्व को नेम निष्ठा के साथ साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने वाला भी पर्व बताया। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

गरीबों का सेवा करना ही मेरा पहला धर्म:राष्ट्रदीप

Image
लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारी अब अंतिम चरण में पहुँच गई है ।आज खरना के साथ 36 घंटे का उपवास से इस महापर्व की शुरुआत हो गई है ।इसको लेकर चारो तरफ चहल पहल का माहौल बना हुआ है ।छठ के गीत से चारो तरफ माहौल गुंजायमान हो गया है ।सभी लोग अपने अपने तरीके से इस महापर्व को मनाने में लगे हुए हैं।इसी कड़ी में आज लोजपा के युवा प्रदेश महासचिव राष्ट्रदीप सिंह ने अपने पैतृक आवास नयागांव में अपने निजी कोष से छठ व्रती के बीच कलसुप नारियल एवं साड़ी का वितरण कार्यक्रम किया।इस मौके पर श्री सिंह ने कहा कि गरीबों का सेवा करना ही मेरा पहला धर्म है।गरीब, दलित, शोषित व मजदूरों की सेवा के लिए ही राजनीति में आया हूँ। लोक आस्था के इस महा पर्व को सभी वर्गों के लोगों को मिल जुलकर मनाना चाहिए । इस प्रकार के सामाजिक कार्य सभी स्थानों पर होना चाहिए ताकि आर्थिक अभाव में कोई भी व्यक्ति यह पर्व मनाने से नही छुटे ।बताते चलें कि श्री सिंह इस तरह का आयोजन आठ वर्षों से करते आ रहे हैं।इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

समाजवादी विचारधारा के बचे हुए गिने चुने राजनीतिज्ञ में से एक थे मुद्रिका प्रसाद यादव जी:सुमित

Image
चकाई के पूर्व विधायक माननीय सुमित कुमार सिंह जी ने कहा कि जहानाबाद के विधायक एवं राजद के प्रदेश प्रधान महासचिव मुद्रिका प्रसाद यादव जी का आज पारस अस्पताल में इलाज़ के दौरान देहांत हो गया। उनका ब्रेन हेमरेज हो गया था, वह कोमा में थे। पूरी कोशिश के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। मेरी पूरी संवेदना उनके परिजनों के साथ है। उनका निधन राज्य की बड़ी क्षति है। भिन्न विचाराधारा की राजनीति के बावजूद मैं उनका काफी सम्मान करता था। वह राजद में पुरानी समाजवादी विचारधारा के बचे गिने-चुने राजनीतिज्ञ में से एक थे। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिजनों तथा समर्थकों को इस भीषण पीड़ा को सहन करने का धैर्य प्रदान करें। मुद्रिका बाबू को आखिरी प्रणाम! श्रद्धांजलि! -अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।

बिहार और बिहारियों को अपने सपूत पर नाज है:सुमित

Image
युवा नायक माननीय सुमित कुमार सिंह जी ने कहा है कि बिहार के सपूत, गया-पटना रोड से सटे पाली गांव में जन्म लेकर देश में बिहार का नाम रौशन करने वाले भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी रहे दिनेश्वर शर्मा जी को कश्मीर समस्या का समाधान निकालने की जिम्मेवारी दी गई है। यह बहुत बड़ी बात है। दिनेश्वर शर्मा जी इंटेलीजेंस ब्यूरो के प्रमुख रह चुके हैं। आईबी प्रमुख का ओहदा ही भारत के सबसे वरिष्ठ और योग्यतम पुलिस अधिकारी का ओहदा माना जाता है। बिहार के सपूत को भारत सरकार ने इस लायक माना कि वही कश्मीर में सभी पक्ष के लोगों से बात कर कश्मीर समस्या का प्रभावी समाधान निकाल सकते हैं। इसीलिए उन्हें जम्मू-कश्मीर में प्रमुख वार्ताकार नियुक्त किया गया है। यह बड़े गौरव की बात है, दिनेश्वर शर्मा ने बिहार और तमाम बिहारवासियों को गौरवान्वित किया है। सूबे को उन पर नाज है। उम्मीद है कि वे अपने उद्देश्य में पूरी तरह सफल होंगे और जम्मू-कश्मीर की समस्याओं का स्थायी समाधान निकाल सकेंगे, उसे सुशासन और विकास के रास्ते पर आगे ले जाने में निर्णायक भूमिका अदा करेंगे। -अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।

बिहार केशरी डॉ श्रीकृष्ण सिंह हम सबों के गौरव हैं:सुमित

Image
चकाई के पूर्व विधायक माननीय सुमित कुमार सिंह जी ने बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री अंग क्षेत्र के अमर सपूत बिहार केसरी डॉ श्रीकृष्ण सिंह जी की 130 वीं जयंती पर भावपूर्वक श्रद्धांजलि देते हुए कहा है कि वह हम सबों के गौरव हैं. हमें उनके  जीवन के हर पहलुओं से सीख लेनी चाहिए. उन्होंने अपनी जिंदगी बिहार निर्माण के लिए समर्पित कर दिया. आज़ादी के बाद से अपने जीवन की आखिरी सांस तक बिहार के मुख्यमंत्री पद पर आसीन रहे. इस दौरान उन्होंने जमींदारी प्रथा का उन्मूलन किया, अखंड बिहार अर्थात, बिहार-झारखंड का ऐतिहासिक औद्योगिक विकास किया. उन्होंने अनुसूचित जाति अर्थात, दलित समुदाय के लोगों का देवघर बैद्यनाथ धाम मंदिर में खुद से प्रवेश करवाया. बिहार के शैक्षणिक पुनर्जागरण की आधारशिला रखी. बिहार में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया. उनका मुख्यमंत्रित्व काल आज़ाद भारत में बिहार का स्वर्ण काल माना जाता है. सम्पूर्ण देश में बिहार सबसे सुशासित और सबसे तीव्र गति से विकास करने वाला प्रदेश माना जाता था. कहा जाता है कि एक बार प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी ने उन्हें बिहार छोड़कर भारत का गृह मंत्री बनने का प...

माँ कालिका के दर्शन को मंदिर का पट खुला

Image
जमुई के प्रसिद्ध मां कालिका मंदिर में भव्य वार्षिक पूजनोत्सव कार्यक्रम के बाद भक्तिमय वातावरण में देर रात मां कालिका के दर्शन को लेकर मंदिर का पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया। वार्षिक पूजनोत्सव को लेकर शतचंडी महायज्ञ का भी आयोजन किया गया। कोलकाता से आए वेदाचार्य शिवप्रसाद पांडेय के नेतृत्व में सात दिवसीय शतचंडी महायज्ञ आज से शुुरू हो गया।मंदिर के व्यवस्थापक अशोक सिंह ने बताया कि रुद्राभिषेक भी किया जाएगा। पत्ने‌र्श्वर चौक से लेकर मंदिर तक की दो किमी रास्ते में जगह-जगह भव्य द्वार बनाया गया है। साथ ही मंदिर परिसर को आधुनिक रोशनी से सजाया गया है। हर दिन रोशनी में मंदिर का रंग बदल जाएगा, इस बार ऐसी व्यवस्था की गई है। मां कालिका मंदिर में दर्शन को लेकर दीपावली के दूसरे दिन भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ती है। जमुई के अलावा लखीसराय, मुंगेर जिले के भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां आते हैं। -अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।

माँ शांति कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर रिशुराज के साथ युवाओं ने गरीब बच्चो के साथ मनाई दिवाली

Image
गुरुवार को माँ शांति कोचिंग सेंटर मलयपुर के डायरेक्टर रिशुराज सिंह के साथ मलयपुर के युवाओं ने प्रखंड के पतनेस्वर टोला, मसौन्दहिय्या टोला, विजयसागर महादलित टोला, कैरीबांक महादलित टोला सहित दर्जनों महादलित टोलों में जाकर सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले गरीब बच्चों के साथ दीपावली मनाई। वहीं, स्कूली बच्चों को दीया सलाई, मोमबत्ती, कॉपी, कलम,चॉकलेट देते हुए सभी को मिठाईयां भी खिलाई। इधर, अपने बीच डायरेक्टर रिशुराज सिंह को देख स्कूली बच्चों के खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। डायरेक्टर श्री सिंह ने ने एक एक कर सभी स्कूली बच्चों को मिठाई खिलाई। वहीं, बच्चों से इको फ्रेंडली दीपावली मनाने की अपील की। बच्चों को संबोधित करते हुए युवा समाजसेवी सह लक्ष्य कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर संजीत कुमार सिंह ने कहा कि संसाधन के अभाव को कभी अपने उपर हावी नहीं होने दें। अपना आत्मविश्वास बनाए रखें और कठिन परिश्रम करें। अभाव के बीच भी कठिन परिश्रम करने वाले सफलता की मंजिल तक पहुंच जाते हैं। ऐसा नहीं है कि प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे ही मेधावी होते हैं। सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे भी आगे चल कर अपने...

गरीबों के बीच भाजपा नेता विकास सिंह ने किया दीया और मोमबत्ती का वितरण

Image
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री बिकास प्रसाद सिंह जी के नेतृत्व में जमूई प्रखंड के अमरथ,अगहरा बरुअट्टा,कुन्दरी खरसारी के अमरथ,निमनवादा, महुगाय,अगहरा, खैरी रामपुर,हरला महादलित टोले में अंत्योदय परिवार के बीच पहुचकर  दीपावली के पूर्व संध्या पर महादलितों के साथ मिलकर उन्हें दीया, सलाई एवं 2 हज़ार मोमबत्ती का पैकेट का वितरण किया गया ! उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए भाजपा नेता श्री सिंह ने कहा कि भाजपा इसबार महादलित परिवारों के बीच पूरे हिंदुस्तान में पंडित दीनदयाल उपाधयाय के पदचिन्हों पर चलके समाज के अंतिम व्यक्ति के बीच हर त्योहार मानकर भेदभाव पूरी तरह खत्म करना ही मानवता है ! मोमबत्ती वितरण कार्यक्रम में श्री सिंह के साथ भाजपा जिला प्रवक्ता नरेंद्र सिंह,जिला कार्यसमिति सदस्य सौदी महतो,रामानंद गौस्वामी,सागर महतो,पप्पू भगत,प्रकाश यादव,शिवेश पाण्डेय,भोली चौधरी,अशोक यादव,अरुण कुमार सहित सैंकड़ो महादलित परिवार शामिल थे

जनता की आवाज़ इसबार भी भाजपा सरकार-बिकास

Image
भारतीय जनता पार्टी गिधौर मंडल कार्यसमिति की बैठक पंचमन्दिर के प्रांगण में आयोजित किया गया,जिसमें मुख्यातिथि के रूप में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री बिकास प्रसाद सिंह एवं प्रभारी गिधौर व जिला उपाध्यक्ष राजकिशोर सिन्हा,शामिल होकर भाजपा के संस्थापक पं दीनदयाल उपाधयाय एवं डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि एवं बंदे-मातरम की गायन कर बैठक की विधिवत उद्घाटन किया गया ! बैठक की अध्यक्षता व संचालन अध्यक्ष श्री आनंदिता शर्मा ने किया ! उपस्थित कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए भाजपा नेता श्री बिकास प्रसाद सिंह ने कहा कि आज की बैठक काफी अहम है,आगामी 14 अक्टूबर को हिंदुस्तान के प्रधान सेवक मा नरेंद्र भाई मोदी जी बिहार के मोकामा स्थित चुहरमल द्वार के पास पहुचकर कई योजनाओ जैसे छःलेन वाली गंगा पार पुल, मोकामा बख्तियारपुर फोर लेन सड़क,31 एन एच को फोर लेन सहित अन्य का शिलान्यास कर बिहार की जनता को बेहतरीन तोहफा दिया,जिसमे बिहार के कोने कोने से भाजपा के लाखों कार्यकर्ता कार्यक्रम स्थल पर पहुचकर जनता को प्रधानमंत्री द्वारा संबोधन का गवाह बनने का सौभाग्य मिला !श्री सिंह ने आगे कह...

पूर्व विधायक की पहल पर पीड़ित परिजनों को मिली सहायता राशि

Image
सोनो प्रखंड क्षेत्र के बाबूडीह पंचायत के केवाली गाँव में बीते दिनों विद्युतस्पर्शाघात से दानी सिंह के पुत्र अभ्मिनयु सिंह जी का असामयिक निधन हो गया था। आज उनके घर पहुंचकर पूर्व विधायक माननीय सुमित कुमार सिंह जी ने पहुंचकर मर्माहत परिजनों से मुलाकात की।मौके पर उन्होंने कहा कि उनके परिजनों को सांत्वना देने का साहस मुझे में नहीं है। फिर भी उनके पीड़ा में उनके साथ हूं, मेरी पूरी संवेदना उनके साथ है। भगवान उनके दर्द पर मरहम लगाएं, उनको इस दुःख को सहन करने का साहस दें। इस क्रम में पारिवारिक लाभ योजना के तहत सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जाने वाली 20 हजार रूपये का चेक तत्काल पदाधिकारियों से बात कर उपलब्ध करवाया। साथ ही आपदा विभाग द्वारा मिलने वाले 4 लाख रुपये की राशि के लिए कागजी प्रक्रिया जारी है।जल्द ही परिजनों को उक्त राशि भी दिलवाया जाएगा।इस मौके पर चन्द्रशेखर सिंह,मनोज राय, सहित अन्य लोग उपस्थित थे। -अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।

पीएम महोदय आपसे जितनी उम्मीदें-अपेक्षाएँ थी वह अधूरी रह गई:सुमित

Image
चकाई के माननीय पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह जी ने कहा है कि प्रधानमंत्री जी पटना विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में शामिल हुए. लेकिन आप से जितनी उम्मीदें-अपेक्षाएं थी वह अधूरी रह गयी. पीएम साहब बिहार ने आपको प्रधानमंत्री बनाने में बड़ी भूमिका अदा की है, उसके अनुसार बिहार को विकास में सबसे बड़ी हिस्सेदारी मिलनी ही चाहिए. बिहार की प्रगति यहां के मानव संसाधन के विकास में निहित है, इसके लिए दो चीज़ बिहार की जरूरत है. एक शिक्षा और दूसरा स्वास्थ्य. शिक्षा के लिए बेहतर स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय आदि. वहीं बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए बेहतरीन सरकारी हॉस्पिटल. पटना विश्वविद्यालय भारत का सबसे पुराना सातवां विश्वविद्यालय है. इससे पहले और बाद के सारे विश्वविद्यालयों को केन्द्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा प्रदान किया जा चुका है तो फिर पटना विश्वविद्यालय की उपेक्षा क्यों? इसे दुनिया में पूर्व के ऑक्सफ़ोर्ड का दर्जा प्राप्त था. साठ के दशक तक सम्पूर्ण भारत में PU में पढ़ना काफी प्रतिष्ठा का विषय माना जाता था. लेकिन आज इसकी दशा अत्यंत असंतोषजनक हो गयी है. प्रधानमंत्री जी आप से काफी उम्मीदें थी, आप ही इस...

अल्प संसदीय जीवन में बेहतर पहचान कायम किये धनराज बाबू:सुमित

Image
मुंगेर लोकसभा क्षेत्र से सांसद रहे जमुई जिला के सपूत धनराज सिंह जी का आज निधन हो गया। वह जमुई के बरहट के निवासी थे। 1989 के लोकसभा चुनाव में मुंगेर संसदीय क्षेत्र से देश की सबसे बड़ी पंचायत के सदस्य निर्वाचित हुए थे। अपने अल्प संसदीय जीवन में उन्होंने बहुत बेहतर पहचान कायम किया था। उक्त बातें युवा नायक सह चकाई के पूर्व विधायक माननीय सुमित कुमार सिंह जी ने कही।साथ ही उन्होंने बताया कि लोकसभा में मात्र डेढ़ वर्ष के कार्यकाल में कुशल सांसद के तौर पर जाने गये। उनका निधन उनके परिवार के साथ-साथ समस्त अंग क्षेत्र और बिहार की अपूरणीय क्षति है। मेरी पूरी संवेदना उनके परिजनों, समर्थकों और चाहनेवालों के साथ है। भगवान पूर्व सांसद महोदय की आत्मा को शांति और उनके अपनों को इस पीड़ा से उबरने का धैर्य-साहस प्रदान करें। आज मैं अपने क्षेत्र में हूं, लेकिन सूचना प्राप्त होते ही मैं पटना पुनाईचक स्थित उनके आवास पहुंच उनके पार्थिव शरीर को अंतिम प्रणाम निवेदित करने के लिए रवाना हो गया हूं। पूर्व सांसद महोदय को भावपूर्वक नमन, श्रद्धांजलि! -अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।

अंतराष्ट्रीय मंच पर होगी युवाओं के समस्याओं के समाधान की चर्चा:राष्ट्रदीप

Image
लोजपा के युवा प्रदेश महासचिव राष्ट्रदीप सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि हमारे जमुई के लिए गर्व की बात है कि हमारे माननीय सांसद चिराग पासवान जी रूस मे हो रहे BRICS सम्मेलन मे भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।जमुई सांसद चिराग पासवान जी मास्को के सेन्ट पीटरवर्ग में होने वाले ब्रिक्स यंग पॉलियामेंन्टरीयन समिट में देश के प्रतिनिधित्व करेंगे।चिराग पासवान जी के साथ तीन और युवा सांसद इस समिट में देश की ओर से भाग ले रहें है।बिहार के लिए नही देश के लिए और जमुई के लिए भी यह गौरव की बात है की बिहार का युवा सांसद ब्रिक्स की सम्मेलन में देश का प्रतिनिधित्व करेगा जहाँ युवाओं की समस्याओं और उनके समाधान पर विस्तार से चर्चा होगी।इस सम्मेलन में भारत के अलावे ब्राजील,रूस,चीन एवं दक्षिण अफ्रीका के युवाओं के साथ यवाओं की भागदारी पर भी चर्चा होगी।चिराग पासवान जी इसके पहले U.N.A में देश का प्रतिनिधित्व कर चुके है और वहाँ भी इन्होंने युवाओं की भागदारी उनकी समस्याएँ एंव उनके निदान पर विस्तृत चर्चा की थी।चिराग पासवान जी के इस समिट में देश की ओर से प्रतिनिधित्व करने से बिहार क...

केवाली निवासी अभिमन्यु की मौत विद्युतस्पर्शाघात से होने के मामले में मिलेगा 4 लाख का मुआवजा:सुमित सिंह

Image
सोनो के बाबुडीह पंचायत अंतर्गत केवाली गांव निवासी दानी सिंह के पुत्र अभिमन्यु सिंह जी की विद्युतस्पर्शाघात से असामयिक निधन हो गया। जैसे ही इस घटना की सूचना पूर्व विधायक माननीय सुमित कुमार सिंह जी को मिली वे तुरंत मौके पर पहुँचे।प्राप्त जानकारी के अनुसार अभिमन्यु जी अपने खेत से खेतीबाड़ी का काम कर लौट रहे थे, रास्ते में ग्यारह हजार वोल्ट का विद्युतीय संचरण तार गिरा हुआ था, उसमें विद्युत प्रवाह जारी था। उसके चपेट में आ गए अभिमन्यु जी। विद्युत का अपने उपभोक्ताओं तक सुरक्षित संचरण बिजली आपूर्ति करने वाली कम्पनी की प्राथमिक जिम्मेवारी है, इसमें कोई भी लापरवाही प्राणघातक हो जाती है। इस नाते यह आपराधिक लापरवाही अथवा, गैर इरादतन हत्या जैसा मामला है। माननीय पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह जी ने तत्काल दक्षिण बिहार बिजली आपूर्ति कंपनी के निदेशक से बात किया और उनकी कंपनी और कर्मियों की घोर निंदनीय लापरवाही के बारे में बताया। आखिर 11 हज़ार का तार टूटकर गिरने के बाद भी उसमें विद्युत कैसे प्रवाहित हो रहा था? तार गिरने के बाद विद्युत आपूर्ति क्यों नहीं रोकी गयी? ऐसे तो त्योहारों के महीने में बिजल...

निर्दोष को न्याय और दोषी को कठोर सजा दिया जाय:स्मृति

Image
बुधवार को जमुई पुलिस अधीक्षक जयंतकांत की धर्मपत्नी एवं लोकप्रिय समाजसेविका श्रीमती स्मृति पासवान के नेतृत्व में दो दर्जन से अधिक गणमान्य लोगों ने समाहरणालय स्थित उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में उनसे भेंट कर शहर के वर्त्तमान हालात पर चर्चा की तथा उन्हें हाल के दिनों में घटित घटना के बाद की स्थिति से अवगत कराया। समाजसेविका श्रीमती पासवान ने मौके पर कहा कि साम्प्रदायिक तनाव के बाद अब स्थिति पूरी तरह सामान्य है।उन्होंने सम्बंधित घटना के बाद दर्ज किए गए प्राथमिकी की चर्चा करते हुए  कहा कि निर्दोष को न्याय तथा दोषी को कठोर सजा दी जाए।साथ ही श्रीमती पासवान ने कहा कि जख्मी एवं पीड़ित दुकानदारों को भी सरकारी सहायता देकर उन्हें सामान्य जिंदगी जीने का मौका दिया जाना श्रेश्कर होगा। समाजसेविका श्रीमती पासवान साम्प्रदायिक तनाव के दौरान जख्मी हिन्दू एवं मुस्लिम परिवार के घर जाकर  पीड़ित परिजनों से मुलाकात की और उन्हें मिल्लत एवं भाईचारा का संदेश देते हुए उन्हें देश के विकास के लिए सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने की सलाह दी।समाजसेवी भावानंद , रूपेश कुमार सिंह , मासूम अहमद , ऑक्सफोर्ड पब्...

युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने पर दिया जाएगा बल: राष्ट्रदीप

Image
सोमवार को लोजपा प्रधान कार्यालय में युवा लोजपा कार्यकर्ताओं की बैठक प्रदेश महासचिव राष्ट्रदीप सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सांसद चिराग पासवान द्वारा उठाए गए युवा आयोग के गठन की मांग की सराहना की गई। साथ ही इसी माह में 10 प्रखंडों में पार्टी की बैठक कर संगठन को मजबूत कर केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने की चर्चा हुई। राष्ट्रदीप सिंह ने कहा कि संगठन में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु विशेष जोर दिए जाने की जरूरत है। मौके पर प्रदेश सचिव शैलेन्द्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष गुड्डू सिंह, गौतम पासवान, चंद्रशेखर पंडित, निर्भय सिंह, दीपक कुमार सिंह, जावेद अहमद, गुंजन तिवारी, कमल किशोर चौधरी, बबलू सिंह, इंद्रदेव कुमार सहित दर्जनों युवा लोजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

राजद के दर्जनों कार्यकर्ता हुए सुमित सिंह के साथ

Image
सोमवार को सोनो प्रखंड के चरकापत्थर थाना क्षेत्र के बिशनपुर में चकाई के पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह के सम्मान में क्षेत्र के कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य मिलन समारोह आयोजित किया गया.इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक को फुल मालाओं के साथ साथ गुलदस्ता एवं बुके देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर राजद के कोल्हा यादव,नरेश यादव, उमेश यादव,मदन साह, सुभाष यादव,राजेंद्र यादव, डब्लू साह,योगेंद्र यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता ने सुमित कुमार सिंह की पार्टी में शामिल होने की शपथ ली. कार्यकर्ताओं द्वारा मौके पर सम्मानित किए जाने से अभिभूत पूर्व विधायक ने मौके पर कहा कि चकाई क्षेत्र की जनता से उनका लगाव बचपन से रहा है और यहाँ की जनता का स्नेह उन्हें हमेशा मिलता रहा है. उन्होंने कहा कि भले ही वे वर्तमान में चकाई के विधायक नहीं हैं,लेकिन क्षेत्र और वहां की जनता को वे हमेशा अपने दिल के करीब पाते हैं. क्षेत्र की जनता के लिए उनके दिल में सम्मान और भी बढ़ गया है. उन्होंने कहा कि चकाई की जनता जब भी उन्हें याद करेगी वे तुरंत हाजिर होंगे।यदि आप विकास चाहते हैं तो जात-पात व मजहब को भूल जाइए। इसी अवधारणा को...

महामहिम राज्यपाल के मार्गदर्शन में बिहार कामयाबियों के नए आसमान छूएगा:सुमित

Image
देश के काबिल राजनेता सतपाल मलिक जी को बिहार के नये महामहिम राज्यपाल बनने पर बधाई देते हुए विकासपुरुष माननीय सुमित कुमार सिंह जी ने कहा है कि उनके मार्गदर्शन में हमारा बिहार कामयाबियों के नए आसमान को छुए सके, यही हमारी कामना है. हमें उनसे सिर्फ एक गुजारिश है कि वह बिहार के नए कुलाधिपति के रूप में हमारे राज्य  की उच्च शिक्षा की दशा में गुणात्मक परिवर्तन लाएं, जिससे हमारी भावी पीढ़ी को अपने प्रदेश में ही उच्च शिक्षा के गुणवत्तापूर्ण अवसर मिल सके. उन्हें उच्च शिक्षा के बेहतर अवसर के लिए परदेशी बनने को मजबूर न होना पड़े. एक वक्त था जब पूरी दुनिया को ज्ञान की रौशनी बिहार ने दिया था. चाहे नालंदा विश्वविद्यालय हो या, अंग प्रदेश का विक्रमशिला विश्वविद्यालय इन दोनों ने समस्त संसार को विद्या, विवेक, ज्ञान से साक्षात्कार करवाया. वही बिहार शैक्षणिक पुनर्जागरण की बाट जोह रहा है. माननीय सतपाल जी उस पुनर्जागरण के महानायक बनें, अगर वह ऐसा कर सके तो हम, हमारा बिहार और सभी बिहारी सदा उनके प्रति कृतज्ञ रहेंगे. --अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।

पूर्व विधायक की पहल:महिसौड़ी में गोली से घायल युवकों का सुचारू ढंग से इलाज शुरू

Image
दो अक्टूबर को महत्मा गांधी जी और शास्त्री जी की जयंती के दिन असामाजिक तत्वों ने दो वर्ग के बीच टकराव को और बढ़ाने के लिए जमुई के महिसौड़ी में दो युवकों बंटी साव और जीतू सिंह को गोली मार कर घायल कर दिया. उन्हें समुचित उपचार के लिए पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था. यहां उन्हें एडमिट कर इलाज़ करने में विलम्ब हो रहा था. मुझे सूचना मिली तो पीएमसीएच के अधीक्षक से कह कर उन्हें  भर्ती करवाकर सुचारु तरीके से उपचार शुरू करवाया.उक्त बातें चकाई के पूर्व विधायक माननीय सुमित कुमार सिंह जी ने दूरभाष पर बताया।  साथ ही श्री सिंह ने कहा कि मैं मां दुर्गे के विसर्जन और मुहर्रम के ताज़िया जुलूस के दौरान हुए हादसों को नियंत्रित करने को प्रयासरत हूं. काफी हद स्थिति नियंत्रित हो गयी थी, उसी दौरान इस टकराव को बढ़ावा देने को आमादा असामाजिक तत्वों ने इस कुकृत्य को अंजाम दिया. उसके बाद मैंने स्थानीय पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों से बात कर, उन्हें इस मामले कठोरता से कार्रवाई करने को कहा. किसी भी परिस्थिति में दोषियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए. जिसने भी जमुई के अमन-शान्ति के माहौल में आग लगाने की कोशिश क...