Posts

Showing posts from August, 2017

दुबे देवगुरु बने गंगटा के नए थानाध्यक्ष

Image
गुरुवार को गंगटा थाना में नए थानाध्यक्ष के रूप में दुबे देवगुरू ने योगदान दिया। गंगटा थाना पूरी तरह से नक्सल प्रभावित है। वहीं, जमुई -खड़गपुर मार्ग पर गंगटा जंगल लूट की घटना के लिए डेंजर जोन बना हुआ है। ऐसे में नक्सल और सड़क लुटेरों की गतिविधियों पर अंकुश लगाना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती होगी।  नए थानाध्यक्ष दुबे देवगुरू ने बताया कि क्षेत्र में अमन चैन कायम करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी। सड़क लुटेरों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस विशेष अभियान चलाएगी। -अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।

बजरंग दल ने फूंका भाजपा प्रखंड अध्यक्ष का पुतला

Image
बजरंग दल की स्थानीय इकाई ने गुरुवार को चकाई मोड़ पर नगर संयोजक नीतीश कुमार के नेतृत्व में भाजपा प्रखंड अध्यक्ष शालीग्राम पांडेय का पुतला फूंका। बजरंग दल के कार्यकर्ता हाथ में पुतला लेकर हाईस्कूल परिसर से भाजपा प्रखंड अध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चकाई मोड़ पहुंचे तथा पुतला दहन किया। मौके पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रखंड अध्यक्ष को पार्टी से निष्कासित किए जाने की मांग की। मौके पर अभय पासवान, राजू राम, दीनदयाल रमानी, वीरेन्द्र पासवान, चंदन शुक्ला, राजीव पासवान, शुभम केशरी, तुसार दुबे, विकास यादव, जयकुमार दास, मुकेश कुमार, गौतम पांडेय, बापी कुमार, सोनु गुप्ता, गौतम पांडेय सहित अन्य लोग मौजूद थे।

भाजपा का शक्ति केंद्र प्रभारियों की बैठक आयोजित

Image
गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी सिकन्दरा बिधान सभा के शक्ति केंद्र प्रभारियों की बैठक खैरा मंडल के उच्च विद्यालय खैरा में आयोजित किया गया !जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश भाजपा मंत्री पिंकी कुशवाहा,विशिष्ट अतिथि भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री बिकास प्रसाद सिंह एवं अध्यक्ष भास्कर सिंह ने संयुक्त रूप से पार्टी के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय व डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित व बंदे मातरम गाकर बैठक को विधिवत शुरुआत किया गया ! कार्यक्रम की अध्यक्षता सिकन्दरा मंडल अध्यक्ष श्री सुरेंद्र पंडित ने किया जबकि सफल संचालन खैरा मंडल अध्यक्ष श्री कन्हैया नारायण सिंह ने किया ! उपस्थित सभी शक्ति केंद्र प्रभारियों को संबोधित करते प्रदेश मंत्री श्री पिंकी कुशवाहा  के कहा कि आगामी 2019 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए संगठन के सभी कार्यकर्ताओं को अभी से क्षेत्र में सभी बूथों पर अपने सदस्य को सक्रिय करना शुरू कर दें !विशिष्ट अतिथि श्री बिकास प्रसाद सिंह ने लोगो से आह्वान किया कि हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री मा नरेंद्र भाई मोदी ने जो 125 करोड़ भारतीय के लिए कार्य कर रह...

समाज को भी बाढ़ पीड़ितों के मदद के लिए आगे आना चाहिए:सुमित कुमार सिंह

Image
विकासपुरुष सुमित कुमार सिंह जी ने कहा है कि अपना बिहार भीषण बाढ़ की विनाशलीला को झेल रहा है. 22 जिले इससे प्रभावित रहे हैं. तकरीबन दो करोड़ लोग इससे प्रभावित हुए, करीब पांच सौ लोग मौत की नींद सो गये. अभी बाढ़ का जलस्तर तो घटा है, लेकिन जिन लोगों ने अपना सब कुछ इस बाढ़ में गवां दिया है. उनके लिए राहत-बचाव और मदद की बहुत आवश्यकता है. ऐसे में सिर्फ सरकार ही नहीं समाज को भी उनकी मदद के लिए आगे आना चाहिए. लिहाजा हम सबको मुख्यमंत्री राहत कोष में बढ़-चढ़कर योगदान करना चाहिए. मैंने कुछ दिन पहले इस संबंध में अपील किया था कि मुख्यमंत्री राहत कोष के बैंक अकाउंट का डिटेल  सार्वजानिक किया जाना चाहिए, जिससे हर कोई अपनी ओर से कुछ-न-कुछ योगदान कर अपना नागरिक दायित्व निभा सकेंगे. उसी बीच इस अकाउंट डिटेल को सार्वजनिक किया गया. हम सब इसमें यथासाध्य मदद अवश्य करें. मेरे जमुई जिला के युवा साथियों ने भिक्षाटन कर इसमें काफी योगदान दिया है. सब इसका अनुशरण करें. -अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।

क्षत्रिय महासभा ने चलाया सड़क मरम्मती अभियान

Image
मंगलवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महसभा जमुई ने बिठलपुर ग्रामवासियों के साथ सड़क की मरम्मती अभियान चलाया। इस मौके पर क्षत्रिय महासभा के रॉकी सिंह ने बताया कि जमुई नगरपरिषद के बोधवन तालाब चौक से बिठलपुर होते हुए,जमुई डुमरकोला पथ की हालत बद से बदतर हो गयी,और इस पर बिहार सरकार और जमुई बिधानसभा प्रतिनिधि का नजर तक नही पड़ा। जबकि जमुई के अधिकारियों और जमुई के मंत्रियों का इस मार्ग से आना जाना होता ही रहता है,और ये मार्ग बिठलपुर,लगमा,जखुआ होते हुए दर्जनों गांव को जोड़ते हुए खैरा-सिकन्दरा nh 333 मार्ग में जोड़ती है। इस मार्ग से रोज भिन्न भिन्न गांव के हजारों लोग और छात्र-छात्राएं अपनी जीविका चलाने एवम शिक्षा प्राप्त करने के लिए जमुई के महाविद्यालयों तथा प्राइवेट शिक्षा संस्थान में आते है और सड़क की इस बदतर हालत के कारण दुर्घटना होती है और लोग जख्मी होते हैं। इसका जिम्मेदार,राजनीतिक पार्टियां के विजयी हुए प्रतिनिधि व जमुई जिला के आला अधिकारी हैं।।।सरकार और जमुई के आला अधिकारियों से अब ग्रामीणों का भरोसा उठ जाने और सब्र की बांध टूट जाने के बाद ,बिठलपुर ग्रामवासियों के साथ जमुई डुमरकोला रोड में चल...

झाझा के गालीबाज DSP हटाए गए, वायरल हुआ था ऑडियो

Image
जमुई जिले के झाझा में तैनात बिहार पुलिस के गालीबाज DSP विनोद राउत का तबादला कर दिया गया है. विनोद राउत पिछले कई दिनों से ताबड़तोड़ गालियां बकने को लेकर सुर्खियों में थे. राउत के खिलाफ भागलपुर जोन के आई जी और जमुई के SP ने अपनी रिपोर्ट बिहार पुलिस के हेडक्वार्टर को भेज दी थी. जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई है. बताते चलें कि पिछले दिनों झाझा के डीएसपी विनोद राउत के गालियां बकने का ऑडियो सबसे पहले लाइव सिटीज मीडिया ने प्रसारित किया था, जो बहुत वायरल हुआ था. ऑडियो में वे जमुई लोकसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी उपेंद्र दास को मां–बहन की गालियां बकते सुने जा रहे थे . उपेंद्र दास ने DSP को एक बीमार बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए फोन किया था . इसके बाद डीएसपी राउत ने गालियों की बौछार शुरू कर दी थी .उपेंद्र रविदास मुंबई में रहते हैं. डीएसपी ने यह भी कहा था कि वह मुंबई आकर होश ठिकाने लगा देंगे. जब लाइव सिटीज मीडिया ने गालियों वाला ऑडियो ब्रॉडकास्‍ट किया, इसके बाद बिहार पुलिस के डीजीपी पीके ठाकुर ने इसका संज्ञान लिया. संज्ञान लेने के बाद डीजीपी ठाकुर ने भागलपुर जोन के आईजी सुशील एम ख...

पूर्व विधायक ने किया उपभोक्ता सहायता केंद्र का उद्घाटन

Image
रविवार को चकाई के कियाजोरी पंचायत के कियाजोरी गांव में भारत गैस का उपभोक्ता सहायता केंद्र का उद्घाटन चकाई के विकासपुरुष सुमित कुमार सिंह ने फीता काटकर किया। उपभोक्ता सहायता केंद्र के उद्घाटन के उपरांत संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में गैस के लिए अब मारामारी नहीं होगी।ऐसा उद्यम सेवा के साथ स्वरोजगार का सुअवसर प्रदान करते हैं। यह समाज में संभावनाओं के विस्तार का द्योतक है। एक तरफ रसोई गैस वितरण, इसकी सेवाओं एवं इससे जुड़ी समस्याओं को दूर करने हेतु स्वरोजगार तथा रोजगार के अवसर काफी अधिक बढ़ें हैं। ग्रामीण अंचल में अधिकांश आम लोग रसोई गैस का उपभोग करना हाल ही में शुरू किये हैं, ऐसे में उनके घर के पास उन्हें गैस सिलेंडर की उपलब्धता और उससे जुड़ी समस्याओं का समुचित समाधान मिल जाय तो यह उन सबके लिए काफी सुविधाजनक साबित होगा। सेवा के साथ रोजगार के इस अवसर के लिए मुकेश कुमार सिंह और उनके सहयोगी भी बधाई के पात्र हैं।वहीं दूसरी तरफ रसोई गैस को भोजन पकाने के ईंधन के रूप में बढ़ावा दिए जाने से गांव-घर में मां-बहनें, गृहणियां आधी आबादी को धूल-धुंए की परेशानी से छुटकारा मिल रह...

विरोधियों के समूह की रैली सुपर फ्लॉप:बिकास

  रविवार को भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बिकास प्रसाद सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि  बिगत 25 दिनों से पूरे बिहार में रैली के नाम पर व्यवसायियों सहित अन्य नागिरिको को राजद द्वारा परेशान करके रैली को सफल बनाने की पूरी कोशिश की गई,और देश के सभी आरोपित नेताओ को इस रैली में एक करने लिए बुलाया गया,जिसमे यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव,झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन,ममता बनर्जी,शरद यादव,बाबूलाल मरांडी,सी पी जोशी,सहित गुलाम नवी आज़ाद,डी राजा सहित अन्य पार्टी के नेता जिसमे लगभग कई नेता भ्रष्टाचार के आरोप में मुकदमा का सामना कर रहे है,वैसे लोग जो हिंदुस्तान के प्रधानसेवक के ईमानदारी और कर्मठता से 125 करोड़ जनता की सेवा कर रहे उससे ये सारे तथाकथित नेता बौखलाए हुए हैं। मुझे याद आ रहा है कि चाणक्य ने कहा था कि दुश्मनों(बेइमानों)में जब हाहाकार मचा हो तो समझ लो शासक के द्वारा पुरी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से जनता की सेवा हो रही है।ये जो देख रहे है इस उत्तर बिहार में भयावह बाढ़ से तवाही मची है और राजद के साथ अन्य भ्रश्टाचारी पार्टी रैली करने में मस्त है !इससे ज्य...

बरहट में पीएम की मन की बात सुनने को एकजुट हुए भाजपाई

Image
भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यक्रम गांव में बुथों पर प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी की मन की बात सुनना है इसी कार्यक्रम के तहत रविवार को बरहट मण्डल के डाढा पंचायत के सुदामापुर बुथ पर पंचायत अध्यक्ष शिवशंकर साव जी के नेतृत्व में बरहट मण्डल भाजपा अध्यक्ष विनय कुमार पांडेय, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कन्हैया सिंह, किसान मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष हिमांशु कुमार सिंह, महामंत्री शंभुनाथ सिंह, महामंत्री राजेश भारती सहित सम्मानित कार्यकर्ता ग्रामीणों के साथ गौरवशाली प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी की मन की बात को सुनकर व समझकर उपस्थित दर्जनों गांव के  लोगों ने मोदी जी की गरीब, दलित, शोषित, बंचित किसानों ने खुशी जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री की कार्य प्रणाली की  प्रशंसा कीं। -अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।

बाढ़ पीड़ितों के सहायतार्थ पूर्व विधायक ने किया भिक्षाटन

Image
शनिवार को खैरा प्रखंड के माँगोबंदर बाजार मे जमुई के पूर्व विधायक अजय प्रताप सिंह के द्वारा बिहार मे बाढ़ पीड़ितों के सहायतार्थ हेतु धन संग्रह एंव राहत साम्रगी जुटाने के लिए माँगोबंदर बाजार तथा बंदरडिह बाजार मे भिक्षाटन किया गया। जिसमे सभी दुकानदार भाईयों का सहयोग, प्यार और आशिर्वाद मिला।इस नेक काम मे मुख्य रूप से खैरा प्रखंड उपप्रमुख रणवीर सिंह कृष्ण कुमार सिंह (छोटकु सिंह),मनोज सिंह, मुकेश भगत,संजय भगत,अजय सिंह, दिवाकर रविदास,आशुतोष सिंह, दिलिप साह,मिथलेश सिंह, मनीष सिंह अन्य तथा माँगोबंदर के युवाओं का भरपुर सहयोग मिला । -अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।

हत्या के बाद लाश को गाड़ने वाला अपराधी गिरफ्तार

Image
लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के गौरा गांव की नदी के पास मिली लाश का पुलिस ने उद्भेदन किया।30/06/2017 को लक्ष्मीपुर थानान्तर्गत से मिली अज्ञात लाश जिसका गला रेतकर हत्या किया गया था।इस संबंध में लक्ष्मीपुर थाना कांड संख्या-119/17,धारा-302/120 भा0द0वि0दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया।अनुसंधान के क्रम में आस पास के जिलों में मृतक की फोटो भेजी गई थी। मृतक की शिनाख्त बांका जिला, कटोरिया थाना के ग्राम कढ़ना के शम्भू शर्मा के पुत्र संजीत शर्मा के रूप में गई।मृतक के पिता शम्भू शर्मा ने पुलिस को बताया की मेरे पुत्र संजीत को नंदू सिंह और मिठू सिंह उर्फ़ नागेन्द्र सिंह जिला देवघर और जमुई जिला लक्ष्मीपुर थाना के गौरव कुमार सिंह सा नवकाडीह और पिंटू पाण्डेय सा कर्णपुर ने अपने साथ लक्ष्मीपुर ले गया और हत्या कर लाश को नदी में फेक दिया।पुलिस उपाधीक्षक निसार अहमद ने बताया की शम्भू शर्मा के बयान और कॉल डिटेल के आधार पर दो ब्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है।गिरफ्तार ब्यक्ति ने इस हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है।संजीत शर्मा की इनलोगों द्वारा हत्या आपसी रंजिश या प्रेम प्रसंग में हुई है इस की तह तक जाने के लिए बिशे...

झाझा कांड की हो न्यायिक जांच:बंटी चौधरी

Image
सिकंदरा के विधायक सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि विगत दिनों झाझा के धोबियाकुरा गांव के होनहार छात्र सौरभ रविदास की एक निजी अस्पताल और प्रशासन की लापरवाही से दुखद मौत हो गई ।मैं इस मार्मिक घटना पर हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूँ ।किसी भी परिस्थिति में ऐसी घटना का आज के सभ्य व लोकतांत्रिक युग में उचित नहीं माना जा सकता है।अतः जितनी भी भर्त्सना की जाय,कम है।झाझा कांग्रेस इकाई श्री धर्मदेव यादव जी के नेतृत्व में घटना के तत्पश्चात से ही पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए तत्पर है।विधानसभा सत्र के कारण मैं झाझा नहीं जा सका इसका मुझे अफ़सोस और दुख: हैं लेकिन मैं पीड़ित परिवार के साथ हूँ और इसकी न्यायिक जांच का मांग करता हूँ । -अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।

करें योग रहें निरोग:अंशुमन योगी

Image
बरहट प्रखंड के टेंगहरा गाँव में पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार तत्वावधान में पांच दिवसीय योग शिविर का समापन वैदिक हवन के साथ किया गया। योग शिविर में प्रशिक्षण जिला योग प्रचारक अंशुमन योगी के द्वारा दिया गया । पांच दिवसीय शिविर के दौरान गांव के विभिन्न टोलों में आरोग्य सभा लगाई गई। आस पास के कई विद्यालयों में एक दिवसीय शिविर, नशामुक्ति अभियान, स्वच्छता अभियान जैसे कई कार्यक्रम किए गए। अंशुमन योगी ने गांव के लोगों को उनके घने वन क्षेत्रों में उपलब्ध कई दिव्य गुणकारी दुर्लभ जड़ी-बूटी का औषधीय लाभ बताया जो उनके आसपास होकर भी उनके गुणों को नहीं जानते थे। योग प्रचारक अंशुमन योगी ने पांच दिवसीय योग शिविर के दौरान लोगों को विभिन्न प्रकार के आसान और प्राणायाम बताए जिससे लोगों गंभीर असाध्य रोग जैसे डॉयबिटीज, उच्च रक्तचाप, मोटापा, थायराइड, अर्थराइटिस, चर्म रोग आदि सभी प्रकार के रोग को योग के माध्यम से मिटाया जा सकता है। शिविर के आयोजक चंदन राउत जी ने इस शिविर के लिए समय देने के लिए जिला योग प्रचारक अंशुमन योगी जी को धन्यवाद दिया है। शिविर में योग साधक अमित कुमार, मुकेश कुमार, पंकज यादव, अमलेश यादव, रामच...

बिकास के नेतृत्व में कटिहार भेजा गया बाढ़ पीड़ितों के लिए खाद्य सामग्री

Image
उत्तर बिहार में आये भीषण बाढ़ से जन-जीवन अस्त व्यस्त लोगो के लिए भाजपा के कार्यकर्ताओं ने पूरे प्रदेश में घर घर जाकर लोगो से पीड़ित परिवार के लिए धन इक्कठा करके सीधे पीड़ित परिवार तक पहुचाया जा रहा है,जो एक बेहतरीन मानवता का सबूत दे रही है भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ताओ ने ! इसी क्रम में भाजपा जमूई ने प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री बिकास प्रसाद सिंह के नेतृत्व में जिले के खैरा व माँगोबन्दर सहित जमूई प्रखंडों में लोगो से सहयोग लेकर आज एक गाड़ी खाद्य सामग्री कटिहार में पीड़ित परिवारों के बीच वितरण हेतु भेज गया !गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री बिकास प्रसाद सिंह सहित भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सिंह,उदय ना सिंह,मंडल अध्यक्ष कन्हैया सिंह,योगेंद्र पासवान व अन्य कार्यकर्ताओ ने कटिहार जिला रवाना किया ! गाड़ी के साथ कटिहार जाने वाले में स्वयं भाजपा खैरा अध्यक्ष कन्हैया ना सिंह,माँगोबन्दर योगेंद्र पासवान सामग्री वाली गाड़ी में बैठक के सामग्री के साथ कटिहार गए और अपने हाथों से पीड़ित परिवारों के बीच खाद्य सामग्री वितरण करेंगे !राहत सामग्री में 69 बोरा चूड़ा,42 बोरा मुड़ी दीया सलाई,...

भाजयुमो जमुई ने बाढ़ पीड़ितों के सहायतार्थ अनाज एवं राहत सामग्री वाहन को किया रवाना

Image
शुक्रवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा जमुई के द्वारा बाढ़ पीड़ितों के सहातार्थ हेतु एक गाड़ी भरकर अनाज एंव बाढ़ पीड़ित राहत समाग्री जमुई से भाजपा जिलाध्यक्ष श्री भास्कर सिंह, भाजयुमों जिलाध्यक्ष नीरज साह ने भाजपा झंडा दिखाकर रवाना किया । इस कार्यक्रम का नेतृत्व भाजयुमों जिलाध्यक्ष नीरज साह ने किया, वहीं मुख्य अतिथि के रूप मे भाजपा जिलाध्यक्ष श्री भास्कर सिंह ने जमुई जिलेवासीयों का अभार व्यक्त करते हुए कहा जिस प्रकार से जमुई जिलेवासीयों, व्यवसायीयों ने दिलखोलकर सहयोग किया उन सभी के प्रति अभार व्यक्त करता हुं । वही भाजयुमों जिलाध्यक्ष नीरज साह ने कहा कि बाढ़ आज बिहार का आधी अबादी बाढ़ से त्रस्त है वहीं विपक्ष के लोग उनके दुख दर्द से कोई मतलब नहीं है और रैली का आयोजन कर रहें है जो काफी शर्म कि बात है । आज भाजयुमों जमुई के द्वारा 30 बोरा चुड़ा, 40 बोरा मुड़ही, 30 बोरा आलु, 10 बोरा चावल, 10 काटुन बिस्कुट, 50 काटुन पानी, 2 बोरा सोयाबीन, 2 काटुन मोमबत्ती, 1 काटुन दवाई, कपड़ा सहीत अन्य राहत समाग्री बाढ़ पीड़ितों के सहायतार्थ हेतु रवाना किया गया । इस मौके पर भाजयुमों महामंत्री विवेक सिन्हा...

सबको साथ लेकर ही सच्चा विकास हो सकता है:सुमित कुमार सिंह

Image
विकास बिना किसी विभेद के ही सही रूप में हो सकता है। सच में सबको साथ लेकर ही सच्चा विकास हो सकता है। अन्यथा एक वर्ग की उन्नति और दूसरे वर्ग की उपेक्षा सामाजिक-आर्थिक विषमता असंतोष को जन्म देता है। जो अशांति का कारण बनता है। हम तब तक सुकून, चैन की जिंदगी नहीं बसर कर सकते जब तक कि हमारा पड़ोसी और उनके परिजन भूखे सोने को विवश हों। इसलिए प्रगति वही है, जिसमें सबकी ख़ुशी, उन्नति हो।उक्त बातें चकाई के पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह ने  सोनो बाज़ार से मस्जिद तक ईंट सोलिंग सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास करने के उपरांत कहा। साथ ही उन्होंने बताया कि तयशुदा अवधि में इस सड़क के निर्माण कार्य को पूरा कर लोगों के उपयोग के लोकार्पित कर देना है। बड़ी अथवा, छोटी योजना जितना पूर्व से तय समय पर पूरा होती है, उस पर लागत उतनी कम आती है। वहीं लोगों के उपयोग में उतना पहले आ पाती है। आप सुनते होंगे कि कोई विकास परियोजना शुरू होती है तो उसकी कुल लागत ढ़ाई-तीन सौ करोड़ बताई जाती है। लेकिन परियोजना पूरी होते-होते लागत बढ़कर एक हज़ार करोड़ हो जाती है। इसकी सबसे प्रमुख वजह परियोजना पूरी होने में अतिशय विलंब होना होता है।...

20 की जगह 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ी ट्रेन, हादसे से बची हावड़ा जनशताब्दी

Image
पटना से हावड़ा जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस बुधवार को झाझा के पास दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई। कमजोर ट्रैक पर 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन दौड़ाई गई, जबकि इस पर गति सीमा महज 20 किमी ही रखनी थी। गनीमत थी कि कोई हादसा नहीं हुआ। कागजी निर्देश के बाद भी लापरवाही बरतने पर दो लोको पायलटों एलएन पंडित और असिस्टेंट लोको पायलट एस कश्यप को निलंबित कर दिया गया है। वहीं लोको इंस्पेक्टर शौकत अली और ट्रैफिक इंस्पेक्टर विकास चौरसिया को कारण बताओ नोटिस जारी कर रेल मंडल में तलब किया गया है। पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। हालांकि अभी तक दानापुर रेलमंडल ने दोनों पायलटों के निलंबन की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। वैसे दोनों पायलटों को छुट्टी पर भेज दिया गया है।रेल मंडल में कागजी निर्देशों के स्पष्ट न रहने से भी ड्राइवरों से अक्सर चूक होती रहती है। डिवीजन की ओर से गति सीमा संबंधी जारी निर्देशों (मेमो) से संबंधित कागजात की घटिया प्रिंटिंग की शिकायत अक्सर मिलती है। फिलहाल आज दो कर्मियों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। -अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।   

मानवता का परिचय देते हुए सांसद चिराग पासवान ने भेजा बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री:-राष्ट्रदीप

Image
गुरुवार को लोजपा युवा प्रदेश महासचिव राष्ट्रदीप सिंह ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि बिहार में आये बाढ़ की तबाही अधिक है। बाढ़ की बड़ी त्रासदी में  मानवता का परिचय देते हुए बुधवार को लोजपा संसदीय बोर्ड के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चिराग पासवान जी एवम प्रदेश अध्यक्ष सह पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन मंत्री माननीय पशुपति कुमार पारस जी,MLC नूतन सिंह जी,विधायक राजू तिवारी जी,विधायक नीरज कु० बबलू जी,युवा लोजपा राष्ट्रीय महासचिव अजय कुशवाहा जी,प्रदेश महासचिव संजय सिंह जी,सांसद प्रतिनिधी हाजीपुर अवधेश सिंह जी,युवा लोजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मिन्टू यादव जी,प्रदेश प्रवक्ता अशरफ अंसारी जी ने बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री वाहन को प्रदेश कार्यालय 1 व्हीलर रोड पटना से हरी झंडी दिखाकर रवाना किये।सांसद स्वयं लगातार बाढ़ को लेकर गंभीर बने हुए है। अधिकारियों को निर्देश देकर राहत कार्य में तेजी लाने का निर्देश दे रहे है।  साथ ही श्री सिंह ने कहा कि बिहार सरकार व केंद्र सरकार बाढ़ को लेकर गंभीर है। बाढ़ का स्थाई निदान करने के लिए बिहार सरकार प्रतिबद्ध है। फिलहाल सरकार व प्रशासनिक अधिकारियों का ध्...

तीन तलाक पर माननीय उच्चतम न्यायालय ने दिया ऐतिहासिक फैसला:-सुमित कुमार सिंह

Image
बुधवार को चकाई के पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि तीन तलाक जैसी कुप्रथाओं से मुस्लिम महिलाओं को आज़ादी. तीन तलाक पर माननीय उच्चतम न्यायालय ने दिया ऐतिहासिक फैसला. इस फैसला का  सभी देशवासियों ने एकजुट होकर स्वागत किया है. यह सुखद संकेत है. इसके लिए इस कानूनी लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाने वाली सायरा बानो जी, आफरीन रहमान जी, अतिया साबरी जी, गुलशन परवीन जी और इशरत जहां जी को हृदय से सलाम! इन सबने तमाम बाधाओं के बावजूद आधी आबादी की हक और सम्मान के न्याययुद्ध को लड़ने का जज्बा दिखा दुनिया के सामने बेमिसाल नजीर पेश किया. इसके लिए माहौल बनाने के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को भी धन्यवाद दिया जाना चाहिए, उनको मुस्लिम समाज का कथित विरोधी बताया जाता है. लेकिन उन्होंने उसी समाज की पीड़ित महिलाओं के हक-हकूक से जुड़े इस मसले को संजीदगी से उठाकर राष्ट्रीय विमर्श का मुद्दा बनाया. पहले भी इंदौर की शाहबानो जी ने उच्चतम न्यायालय के समक्ष इस मसले को उठाया था, फैसला भी शाहबानो के पक्ष में आया था. तब भारत के प्रधानमंत्री युवा एवं प्रगतिशील सोच वाले राजीव गांधी जी थे. ल...

मुस्लिम महिलाओं को मिला समानता का अधिकार का स्वागत-बिकास

Image
हिंदुस्तान के इतिहास में आज का दिन स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा !मुस्लिम महिलाओं को 1400 वर्षो से जो पीड़ा उन्हें समाज मे दोयम दर्जे के रूप में रखे हुए था,आज सर्वोच्च न्यालालय ने मुस्लिम बहनों को समाज मे बराबरी के अधिकार देने से भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री बिकास प्रसाद सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि अब 21 सदी के हिंदुस्तान को न्यू इंडिया के रूप में साकार के रूप में एक कड़ी और जुड़ गई है !और भारतीय जनता पार्टी इस फैसले का तहे दिल से स्वागत करती है !श्री सिंह ने कहा कि आज देश की मांग है हर समाज औऱ धर्म के पुरुष महिला कोई भेद-भाव नही होनी चाहिए तभी हिंदुस्तान को विश्व गुरु बनने से कोई नही रोक सकता है !आज के फैसले से महिलाओ के सशक्तिकरण में और कदम बताया ! 5 सदस्यीय संबिधान पीठ में से सर्वसम्मति से तीन तलाक को अवैध ठहराया है,जिसमे तीन जजों ने तलाक को आजीवन एवं 2 जजो ने 6 महीने तक रोक लगाते हुए संसद से कहा कि वो कानून बनाये ! आये हम सब मिलकर इस ऐतिहासिक फैसले का स्वागत करें !सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत करने वालो में भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सिंह जी,पूर्व उपाध्यक्ष ...

विकास में ही मुझे विश्वास है:सुमित कुमार सिंह

Image
सोमवार को सोनो स्थित एसएस हाई स्कूल में सड़क का शिलान्यास करने पहुँचे चकाई के पूर्व विधायक ने कहा कि विकास प्रतिबद्धता ही नहीं. विकास में ही विश्वास है, इसलिए भले हम यहां के निर्वाचित जनप्रतिनिधि नहीं हैं. लेकिन जिन पैंतीस हज़ार लोगों ने व्यक्तिगत रूप से मुझ में भरोसा जताया था उनके विश्वास को टूटने कैसे दे सकते हैं? 2010 में जब चुनाव जीता था तब मात्र 21809 वोट मिले थे. वहीं पांच साल  का कार्यकाल पूरा करने के बाद अमूमन होता है कि विधायक के प्रति भरोसा टूटता है, लेकिन चकाई विधानसभा क्षेत्र के निवासियों ने और अधिक भरोसा मुझ पर पर दिखाया. पहले के इक्कीस हज़ार के मुकाबले पैंतीस हज़ार चकाई विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों ने मुझे अपना समर्थन दिया. वह तो प्रदेश और जिले के कुछ नेताओं के षड्यंत्र से कुछ मतदाता साथी भ्रमित हो गये लिहाज़ा परिणाम पक्ष में नहीं आया. बस इस कारण इस क्षेत्र का यह बेटा, भाई और सेवक अपने दायित्व से दूर कैसे रह सकता था? लिहाजा, हर दिन कोशिश होती है कि कैसे मैं अपने क्षेत्रवासियों की दुश्वारियों को कम कर सकूं? अपने पांच वर्षीय कार्यकाल में चकाई विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा के ...

झुंडों में बिकास सिंह ने चलाया बाढ़ पीड़ितों के लिए धन संग्रह अभियान

Image
उत्तर बिहार में आये भीषण बाढ़ से जन जीवन वेहाल एवं अस्त-व्यस्त के सहायता हेतु भाजपा माँगोबन्दर मंडल द्वारा भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री बिकास प्रसाद सिंह के नेतृत्व में माँगोबन्दर एवं झुंडों गांव में धन संग्रह का कार्यक्रम किया गया ! जब राहत पीड़ितों के लिए धन संग्रह के लिए पूरे बाजार घूम घूम कर राहत सामग्री संग्रह किया जा रहा था तो ग्रामीणों एवं दुकानदार भाइयो ने बढ़-चढ़ कर भाग लेते दिखाई दे रहे थे ! लोगो को बाढ़ पीड़ितों के प्रति जबरदस्त सहयोग का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सिर्फ झुंडों जैसे गांव में 30 बोरा चूड़ा बाढ़ राहत के लिए इक्कठा किया गया !सभी खाद्य सामग्री पार्टी प्रदेश के माध्यम से सीधे पीड़ित और प्रभावित परिवारों तक पहुचाया जा जाएगा !भाजपा नेता श्री सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ऐसे प्रलयकारी समय मे पूरी तरह उत्तर बिहार की प्रभावित जनता के साथ है,भाजपा प्रदेश के  सभी पदाधिकारी पूरे उत्तर बिहार में पीड़ित लोगों के बीच राहत सामग्री जो कोने 2 से पहुच रही है उसे जरूरत मंद लोगो तक वितरण किया करने में लगे हुए है ! राहत सामग्री संकलन कार्यक्रम में जिला प्रवक्ता ...

पूर्व विधायक ने किया तीन सड़कों का शिलान्यास

Image
 तकरीबन 20 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सोनो की तीन सड़कों का शिलान्यास सोमवार को पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह ने किया। इस मौके पर प्लस टू राज्य संपोषित उच्च विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ढाई साल पूर्व उन्होंने इसी प्रांगण में विद्यालय तक सड़क निर्माण कराए जाने का वादा किया था। आज वह शिलान्यास कर रहे हैं। छात्रों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक ने डिजिटल इंडिया के सपने को चकाई विधान सभा क्षेत्र में साकार करने की प्रतिबद्धता दिखाई। पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री विकास योजना के तहत तकरीबन पौने चार लाख की लागत से सोनो बढ़ई टोला में ईंट सोलिंग कार्य का श्रीगणेश किया। तकरीबन सवा सात लाख रुपये की लागत से सोनो बाजार मेन रोड से मस्जिद तक ईंट सोलिंग कार्य का भी शिलान्यास किया। इस अवसर पर जदयू के पूर्व प्रदेश महासचिव राजेश कुमार सिंह, प्रमुख शीला देवी, गीतानंदन सिंह, प्रभु राम, पंचानन सिंह, राजेंद्र दास, जमादार सिंह, अजय कुमार सिंह, रंजीत विश्वकर्मा, चंद्रशेखर सिंह, खुर्शीद आलम सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। -अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।

जमुई में 65 वर्षीय वृद्ध के साथ 30 वर्षीया युवती फरार

Image
न ही उम्र की सीमा हो न जन्म का हो बंधन ! जी हां इस शख्स ने इश्क में सारी सीमाएं तोड़ दी. भरे पुरे परिवार का मुखिया था वह परिवार में पत्नी और आधा दर्जन से अधिक बच्चों के साथ नाती और पोतों की फौज खड़ी थी. लेकिन इश्क के आगे सारी माया धरी की धरी रह गयी. लगभग चालीस साल के वैवाहिक जीवन को पांच साल की मुहब्बत मात दे गयी और 65 वर्षीय आशिक अपनी 30 साल की माशूका को लेकर फरार हो गया.जमुई के कृष्णपट्टी मुहल्ले का 65 वर्षीय सहदेव मंडल अपने भरे पुरे परिवार के साथ खुशहाल जिन्दगी जी रहा था. परिवार में 55 वर्षीय पत्नी शारदा देवी के अलावे 6 जवान बेटे और 2 शादी शुदा बेटियों सहित लगभग दर्जन भर नाती पोतों की फौज खड़ी थी. सहदेव अपने घर से थोड़ी दुरी पर एक चाय की दुकान चलाकर अपने व परिवार का भरण-पोषण करता था. सबकुछ ठीक ठाक चल रहा था कि अचानक नई उमंग ने उसकी जिन्दगी में दस्तक दे दी. एक वर्ष पूर्व चाय की दुकान पर ही जमुई के गोसाईं टोले की रहने वाली 30 वर्षीया परित्यक्ता नीरू कुमारी से उसका परिचय हुआ. शुरूआती बातचीत का क्रम बहुत जल्द ही अवैध संबंध तक जा पहुंचा. अब बात कानाफूसी से शुरू होकर घरवालों तक जा ...

बाढ़ पीड़ितों के लिए आरएसएस ने किया धन संग्रह

Image
शनिवार को खैरा प्रखंड के माँगोबंदर बाजार मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के द्वारा मनीष कुमार सिंह के नेतृत्व में दर्जनों स्वयंसेवकों के द्वारा  बिहार मे बाढ़ पीड़ितों के सहायतार्थ हेतु धन संग्रह एंव राहत साम्रगी जुटाने के लिए माँगोबंदर बाजार तथा बंदरडिह बाजार मे भिक्षाटन किया गया, जिसमे सभी दुकानदार भाईयों का सहयोग, प्यार और आशिर्वाद मिला।मौके पर अंकित सिंह जी, नवजित जी, अनिश जी,राजन सिंह जी, राजन भगत जी, छोटका नुनु जी, विशाल जी, केशव पांडेय जी, सहित दर्जनों लोग मौजूद थे। -अभिषेक कुमार सिंह, जमुई।

बाढ़ पीड़ितों के लिए भाजपा नेता बिकास सिंह के नेतृत्व में किया गया धन संग्रह

Image
उत्तर बिहार में आये भयावह बाद से जन जीवन तवाह की सहायता हेतु भाजपा खैरा एवं माँगोबन्दर मंडल द्वारा भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री बिकास प्रसाद सिंह के नेतृत्व में खैरा, गोपालपुर एवं माँगोबन्दर में धन संग्रह का कार्यक्रम किया गया ! जिसमें अध्यक्ष कन्हैया सिंह,योगेंद्र पासवान की अध्यक्षता में पूरे बाजार घूम घूम कर राहत सामग्री संग्रह किया गया ! जिसमें भाजपा सहित अंतर्गत  सभी शाखा जैसे युवा मोर्चा किसान मोर्चा,पिछड़ा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मोटर साईकल जुलूस के शक्ल में पूरे बाजार घूम कर लोगो को बाद में परेशान लोगों के सहायतार्थ एक एक दुकान और घर घर जाकर सहयोग राशि इक्कठा किये !जिसे पार्टी के माध्यम से सामग्री सीधे पीड़ित और प्रभावित परिवारों तक पहुचाया जा सके ! भिक्षाटन कार्यक्रम में जिला प्रवक्ता  नरेंद्र सिंह,मीडिया प्रभारी उदय नारायण सिंह, माँगोबन्दर मंडल के महामंत्री बाल मुकुंद सिंह,भाजपा नेता संतोष कुमार पप्पू,किसान मोर्चा अध्यक्ष रणवीर सिंह,पंचायती राज मंच अध्यक्ष अमित कुमार सिंह,युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अमित कु कल्लू,राजीव सिंह,प्रबक्ता दीपक कुमार,पप्पू ...

साधन संपन्न संवेदनशील लोग बाढ़ पीड़ितों के मदद के लिए आगे आएं:सुमित सिंह

Image
चकाई के पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह ने कहा है कि बिहार भीषण बाढ़ की मार झेल रहा है. करोड़ों बिहारी इससे बुरी तरह प्रभावित हैं, एक सौ से अधिक लोग काल के गाल में समा चुके हैं. लाखों लोग बेघर हो गए हैं, वह सब खुले आसमान के नीचे अथवा, सरकारी राहत शिविर में शरण लिए हुए हैं. ऐसे में सिर्फ सरकार के बुते उनको मदद पहुंचाना संभव नहीं है. हम सभी को आगे आना चाहिए, मेरी राय है कि बिहार सरकार मुख्यमंत्री राहत कोष का बैंक खाते का विवरण मसलन बैंक अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड को आम लोगों तक प्रसारित कर उनसे बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए यथासंभव योगदान की अपील करे. मुझे लगता है कि इससे बड़ी तादाद में बिहार के साधन सम्पन्न संवेदनशील लोग और देश के आम नागरिक स्वेच्छा से दान देंगे. इससे काफी बड़ी राशि एकत्रित हो सकती है. इससे पीड़ित मानवता की आपदा में तात्कालिक सहायता और उनके नुकसान की काफी हद तक क्षतिपूर्ति हो सकती है. वहीं इसका दूसरा लाभ यह होगा कि बिहार और देश के नागरिकों में समाज, राज्य और देश के प्रति राष्ट्रीय नागरिक कर्तव्य का भाव बलवती होगा. सामूहिकता की भावना को मज़बूती मिलेगी. एकता को बल मिलेगा. सभी और अ...

भ्रष्टाचारी परिवार के झांसे में नही आने वाले है जमूई की जनता-बिकास

Image
भ्रष्टाचार के आरोपी लालू प्रसाद जी परिवार से जदयू अलग होने पर,लालू जी परिवार बोखला गयी है,यहां लूट पाट करने की खुली छूट नही मिलने और गठबंधन तोड़ने से जनता को भ्रम में डालने की कोशिश नाकाम हो रहा है ! उक्त बातें भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री बिकास प्रसाद सिंह ने आज भ्रष्टाचारी परिवार के जमूई आगमन होने कही !उन्होंने कहा कि राजद सिर्फ एक परिवार बनके रह गयी है,क्योकि पूरे समाज की गाढ़ी कमाई आपने परिवार के नाम करने वाले तेजस्वी यादव किस मुह से जनता के बीच अपनी बात रखते है !जिनके शासन में लोग अपनी काम काज छोड़कर कर जेल ओर केस मुकदमा में फसने का काम किया !!आपने तो 1000 करोड़ के मालिक हो गए और लोगो को लड़ाई झगड़े में फसा के रख दिया !ये बाते बिहार की जनता कभी भूलने वाली नही है !एक कहावत है कि फिर मुडली बेल के नीचे !श्री सिंह ने कहा कि पूरा देश जानता है आप समाज सेवा करते थे कोई बिजिनेस नही फिर इतनी अकूत संपत्ति कहाँ से लायी !पहले बिहार की जनता को जवाब दीजिये तेजस्वी जी !आप ने तो  अपने समाज के लोगो को रेलवे में नॉकरी दी तो उस गरीब का जमीन लिखवा लिया !फिर आप किस नैतिकता से उनके पास जाते है...

इंसानियत के नाते बाढ़ पीड़ितों के मदद हेतु सबों को आगे आना चाहिए:नीरज साह

Image
गुरुवार को बिहार मे आई भीषण बाढ़ मे बाढ़ पीड़ितों के सहायता हेतु भारतीय जनता युवा मोर्चा जमुई के कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष नीरज साह के नेतृत्व मे जमुई नगर मे धन संग्रह एंव राहत सामग्री संग्रह किया गया । इस मौके पर जिलाध्यक्ष श्री नीरज साह ने सभी पीड़ितों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि बिहार मे आई भीषण बाढ़ से बहुत क्षति हुई है, इंसानियत के तौर पर अगर हर व्यक्ति एक-एक रूपया ही मदद के लिए दे तो लाखों परिवार फिर से अपना जीवन सवार कर आगे की जिंदगी जी सकते हैं। इसलिए हर व्यक्ति का कर्तव्य बनता है कि इस विकट परिस्थिति में आगे बढ़कर सहायता करें।बाढ़ से कई लोगो की मौत हो गई, कई लोग बेघर हो गए । इस दुख की घड़ी मे पुरे भाजपा युवा मोर्चा पीड़ितों के साथ खड़ी है साथ ही युवा मोर्चा के कार्यकर्ता जमुई मे अधिक से अधिक धन एंव राहत समाग्री संग्रह कर पीड़ितों के बीच वितरण का काम करेगी । इस मौके पर भाजयुमो महामंत्री माधव राव, जिला उपाध्यक्ष वीर विजय विकाश सिंह, अमित सिंह, नगर अध्यक्ष सोनु रावत, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डुगडुग सिंह, जिला मंत्री रूपक सिंह, प्रवक्ता अंकित सिन्हा, मंडल महामंत्री साजन साव,गुल...